New Year Party in Bhopal: साल 2024 की विदाई और न्यू ईयर-2025 के स्वगात को लेकर लोगों खासा उत्साह है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। भोपाल के विभिन्न होटल्स और रिसॉर्ट्स में न्यू ईयर पार्टी (New Year Party) आयोजित की गई हैं। यहां डांस, म्यूजिक, टेस्टी फूड सहित अन्य इंतजाम किए गए हैं। आप भी नए साल पर इंज्वाय करना चाहते हैं तो भोपाल के इन रिसोर्टस और होटल्स में सेलिब्रेट कर सकते हैं।
भोपाल के होटल्स-रिसोर्टस में न्यू ईयर पार्टी
शंभाला रिसोर्ट (Shambhala Resort)
भोपाल के शंभाला रिसोर्ट (Shambhala Resort) में नए साल पर ओपन एयर पार्टी आयोजित की गई है। इस पार्टी में बच्चे, सिंगल्स और कपल्स सभी इंज्वाय कर सकते हैं। बच्चों का टिकट 2,500, सिंगल्स का 4,500 रुपए और कपल्स 8,500 रुपए रखी गई है। शंभाला रिसोर्ट के ओपन कैम्पस में आप भी नया साल यादगार बना सकते हैं।
दीवाना ग्रीन्स (Diwana Greens)
भोपाल की दीवाना ग्रीन्स (Diwana Greens) में नए साल पर सनबर्न पार्टी आयोजित की गई है। इसमें फीमेल के लिए 1,499, मेल के लिए 1,999 रुपए और कपल्स के लिए 2,999 रुपए एंट्री शुल्क है। ग्रुप में एंट्री के लिए 8,999 रुपए शुल्क तय की गई है। यहां 19,999 से लेकर 2,49,999 रुपए तक कें रेंज अलग अलग पास जारी किए गए हैं।
ताज लेकफ्रंट (Taj Lakefront)
भोपाल की ताज लेकफ्रंट (Taj Lakefront) होटल में भी न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई है। यहां 6,490 रुपए में एर्ली बर्ड पास, कपल पास 12,499 और ग्रुप पास 23,999 रुपए में उपलब्ध है। यहां के शानदार माहौल में आप भी नए साल का जश्न मना सकते हैं।
फर्जी कैफे (Farzi Cafe)
भोपाल के फर्जी कैफे (Farzi Cafe) में भी डीजे नाइट पार्टी आयोजित की गई है। इसमें महिलाओं के लिए 3,500, पुरुषों के लिए 4000 और कपल्स के लिए 7000 रुपए एंट्री शुल्क रखी गई है। आप भी इस डीजे नाइट पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं।
मोटल शिराज (Motel Shiraz)
भोपाल के मोटल शिराज (Motel Shiraz) में रात 8 बजे से न्यू ईयर सेलिब्रेशन होगा। यहां डीजे नाइट के साथ गिफ्ट्स और ईनाम भी रखे गए हैं। यहां फीमेल की एंट्री शुल्क 3000 रुपए, पुरुषों के लिए 5000 और कपल्स के लिए 8999 शुल्क रखी गई है। नाइट डीजे पार्टी इंज्वाय करना चाहते हैं तो मोटल शिराज बेहतर स्थान हो सकता है।
यह भी पढ़ें: New Year 2025: नए साल में शुरू करें ग्रैटिट्यूड प्रैक्टिस, बने रहते हैं रिश्ते
ड्राइव इन सिनेमा (drive in cinema)
भोपाल के पहले ड्राइव इन सिनेमा (drive in cinema) एमपीटी डीडीएक्स में भी न्यू ईयर पार्टी होनी है। यहां लड़कियों को सिंगल एंट्री मिल जाएगी, लेकिन सिंगल लड़के एलाऊ नहीं हैं। यहां कपल पास 5,999 रुपए, फैमिली पास 7,999 और गर्ल्स स्टेग एंट्री 3,000 रुपए में मिलेगी।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: MP Nagar ACP Akshay Chaudhary said, "In view of the new year, we have set up checkpoints and checking is being done at various places... This prevents people from drinking and driving and reduces incidents... Action will be taken against those who… https://t.co/4Z7k64OJkI pic.twitter.com/A9NwAhcuZ8
— ANI (@ANI) December 31, 2024
भोपाल में जगह-जगह चेकिंग
नए साल की पूर्व संध्या पर भोपाल में सिक्योरिटी काफी टाइट हैं। एमपी नगर ACP अक्षय चौधरी ने बताया कि चेकपॉइंट बनाकर जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। ताकि, लोग शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी। नशे में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।