Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लड़ली बहनों के खाते में 20वीं किस्त कब आएगी? सरकार ने इसे लेकर अभी कोई संकेत नहीं दिए, लेकिन सप्लीमेंट्री बजट में जिस तरीके से लाड़ली बहना योजना के लिए 465 करोड़ का अतिरिक्त बजट जोड़ा गया है, उससे महिलाओं की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
बहनों को किस्त का इंतजार
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं। दिसंबर में 19वीं किस्त 11 तारीख को जारी की गई थी। लाड़ली बहनों को अब जनवरी में मिलने वाली 20वीं किस्त का इंतजार है।
लाड़ली बहना की कब आएगी किस्त
लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की किस्त और कर्मचारियों का एरियर देने के लिए मोहन यादव सरकार ने हाल ही में 5,000 करोड़ का कर्ज लिया है। लिहाजा, महिलाओं को जल्द है कि 20वीं किस्त 10 जनवरी से पहले जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना में बड़ा खेल, 400 से अधिक पात्र महिलाएं बाहर, जानें कैसे हुआ खेल?
लाड़ली बहना की राशि बढ़ेगी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के दौरान लाड़ली बनना योजना की राशि 1250 से बढ़ाकर 5000 रुपए तक करने का ऐलान किया था। महिलाओं को उम्मीद है कि नए साल में सरकार योजना की राशि बढ़ाएगी।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का बजट बढ़ाया
मोहन यादव सरकार ने सप्लीमेंट्री बजट में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के साथ 85 करोड़ रुपए लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए भी आवंटित किए हैं। यह राशि मुख्य बजट के अलावा है।
यह भी पढ़ें: क्या आपके खाते में नहीं आई लाड़ली बहना की 19वीं किस्त; ऐसे देखें स्टेटस
क्या है लाड़ली बहना योजना
लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में इस योजना की शुरूआत की थी। शुरुआत में पात्र महिला को हर माह 1000 रुपए मिलते थे। बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। इस रक्षाबंधन पर भी मोहन सरकार ने बहनों को 250 रुपए शगुन के तौर से अतिरिक्त राशि दी थी।
लाड़ली बहना योजना का ऐसे चेक करें स्टेटस
लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर "आवेदन और भुगतान की स्थिति पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज कर कैप्चा कोड भरें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP फिलकर सत्यापन करें। इसके बाद स्टेटस चेक बटन पर क्लिक करें।