Logo
MP Railway News: मध्यप्रदेश के रेल यात्री ध्यान दें। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की पहचान को सरल बनाने के उद्देश्य से गाड़ियों के नंबर में बदलाव किए है। भोपाल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनें की फिर से नंबर परिवर्तन सूचना जारी कर है।  

MP Railway News: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की पहचान को सरल बनाने के उद्देश्य से गाड़ियों के नंबर में बदलाव किए है। रेलवे बोर्ड ने सभी यात्री ट्रेनें जो '0' से शुरू होने वाले नंबर के साथ चल रही हैं, उन्हें फिर से नियमित ट्रेन नंबर के साथ चलाने का फैसला लिया है। भोपाल मंडल से गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनें (आइसीएफ एवं मेमू) का फिर से नंबर परिवर्तन सूचना जारी कर दी गई है। 

1 जुलाई से मेमू और यात्री ट्रेनों के नंबर बदलेंगे
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि 1 जुलाई से मेमू और यात्री ट्रेनों के नंबर बदलेंगे। इसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की पहचान को सरल बनाना है। नई व्यवस्था के तहत किसी भी जानकारी या के लिए रेलवे की वेबसाइट व हेल्पलाइन नंबर 139 से प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे अधिकारियों की मानें तो 10 मार्च 2024 को कोविड का बढ़ाया हुआ किराया रेलवे कम कर चुका है।

इन गाड़ियों के बदले गए नंबर  

पैसेंजर स्पेशल मेमू ट्रेन पुराना नंबर नया नंबर 
बीना-कटनी मुडवारा 06603 61619
कटनी मुडवारा बीना 06604 61620
बीना-गुना 06607 61611
गुना-बीना 06608 61612
इटारसी-कोटा 06619  61617
कोटा-इटारसी  06620 61618
भोपाल-बीना  06631 61631
बीना-भोपाल  06632 61632
कोटा-बीना 06633  61633
बीना-कोटा  06634 61634
खंडवा-बीड स्पेशल  05685 51685
बीड-खंडवा स्पेशल  05686 51686
खंडवा-बीड स्पेशल  05689 51683
बीड-खंडवा स्पेशल 05690  51684
खंडवा-बीड पैसेंजर 05691  51687
बीड-खंडवा पैसेंजर 05692  51688
बीना-ग्वालियर पैसेंजर  01883 51883 
ग्वालियर-बीना पैसेंजर 01884 51884
बीना-दमोह पैसेंजर  01885 51885
दमोह-बीना पैसेंजर 01886  51886
बीना-ललितपुर 01819 64617
ललितपुर-बीना पैसेंजर 01820  64618
5379487