MP Weather Update : मध्य प्रदेश में प्री मानसून के चलते अगले 2 दिनों में बारिश की संभावना बनी है। मानसून की एंट्री से पहले बारिश की संभावना है हालांकि शनिवार और रविवार को हो रही  तेज धूप लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर कर सकती है। प्रदेश में मौसम विभाग ने 15 जून से मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई है। बदल रहे मौसम के मिजाज को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है।

10 और 11 जून को हल्की धूप और आंशिक बादलों के छाए रहने की संभावना
प्रदेश के कुछ जिलों में अगले 2 दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। 10 और 11 जून को हल्की धूप और आंशिक बादलों के छाए रहने की संभावना है। इस दौरान बड़वानी, अलीराजपुर, धार सहित अन्य आसपास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी है। बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने और गर्मी से निजात मिलने की संभावना व्यक्त की है। प्रदेश के रायसेन, बैतूल, बुरहानपुर, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, देवास, इंदौर, आगर मालवा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर और पांढुर्ना में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने की संभावना है। जिसको लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

12- 13 जून तक प्रदेशवासियों को लू की लपटों और प्रचंड गर्मी से राहत
मौसम विभाग की ओर से यह संभावना जताई गई है कि अगले 2 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा। कर्नाटक में 2 जून को और महाराष्ट्र में 6 जून को मानसून की एंट्री हो चुकी है। 8 जून से दोनों राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। जब कि मध्य प्रदेश में 15 जून से मानसून की एंट्री हो सकती है। ऐसे में 12- 13 जून तक प्रदेशवासियों को लू की लपटों और प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है।