भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाए हैं? कमलनाथ ने सोशल मीडिया फ्लेटफार्म एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि उज्जैन में भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या की खबर ने राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। छिंदवाड़ा और सिवनी में पुलिस कर्मियों की हत्या। रतलाम में थाने से टीआई की जीप चोरी होने के बाद अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह क्षेत्र में भाजपा नेता की ही हत्या होना प्रदेश के हालात बयान करते हैं।
मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाएं
पूर्व सीएम कमलनाथ आगे लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से अनुरोध करूंगा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाएं और अपराधियों को कड़ी सजा देकर मध्यप्रदेश को सबके लिए सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में काम करें।
उज्जैन में भाजपा नेता श्री रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या की खबर ने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 27, 2024
छिन्दवाड़ा और सिवनी में पुलिस कर्मियों की हत्या और रतलाम में थाने से टीआई की जीप चोरी होने के बाद अब मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में भाजपा नेता की ही हत्या…