Logo
Prahlad Patel Indore Visit: मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल गुरुवार 1 अगस्त को इंदौर में कहा, क्षेत्रीय पार्टियां अस्तित्व बचाए रखने जाति की बात करती हैं, लेकिन उनके नेता जाति पूछने पर विरोध करते हैं। बैठक में उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई।

Prahlad Patel Indore Visit: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल गुरुवार 1 अगस्त को इंदौर प्रवास पर रहे। यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, क्षेत्रीय पार्टियां अपना अस्तित्व बचाए रखने जाति की बात करती हैं, लेकिन संसद में जाति पूछने पर विरोध करती हैं। 

मंत्री प्रहालाद पटेल इंदौर में क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजनल बैठक में शामिल हुए। इस दौरान अफसरों से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मांगी तो वह कागज दिखाने लगे। दस्तावेज भी सही क्रम में नहीं लगे थे, जिस पर मंत्री भड़क गए और बोले-यह क्या मज़ाक लगा रखा है। मैं भारत सरकार का मंत्री रहा हूं। मुझे आपसे ज्यादा कॉगज देखने की आदत है। आप लोग भी आदत सुधार लो। ज्ञान मत बताओ।

मंत्री प्रहलाद पटेल यहीं नहीं रुके। कहा, इसी तरह डराकर चलाओगे क्या, यह रवैया ठीक नहीं है। बैठक का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मंत्री प्रहलाद पटेल नाराजगी जता रहे हैं। 

जातिगत जनगणना पर बोले प्रहलाद

  • संसद में राहुल गांधी की जाति पूछने के मुद्दे पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, जाति बताने में क्या हर्ज है। खासकर वह लोग जो जातिगत जनगणना की मांग करते हैं, जाति आधारित बातें कर अपने अस्तित्व को बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन जाति पूछने पर कहते हैं संविधान इसकी इजाजत नहीं देता।  
  • प्रहलाद पटेल ने कहा, जो जातिगत जनगणना की बात करते हैं, वह जाति और परिवार आधारित पार्टी चलाते हैं। उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। 

पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र मिली खामियां 
पंचायत मंत्री पटेल इंदौर के दो दिसवीय प्रवास पर हैं। बुधवार को पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र राऊ का निरीक्षण किया और खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। राऊ के  पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र में अत्याधुनिक सुविधाएं न होने, कमरों में सीलन और परिसर में गंदगी मिलने पर केंन्द्र प्रभारी यशोधरा कनेश को फटकार लगाई थी। कहा, व्यवस्थाएं जल्द से जल्द दुरुस्त कराएं। 

5379487