Pulses Rate: दालों के बढ़े भाव पर अंकुश लाने मोदी सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदम का असर थोक जिंस बाजारों में दिखने लगा है। स्थनीय थोक जिंस बाजार हनुमानगंज में मसूर दाल को छोड़कर सभी दालों के भाव नीचे आ गए हैं। दाल-चावल थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष ईश्वरदास संगतानी ने बताया कि शुरू अक्टूबर माह से अब तुअर दाल में 15 रुपए किलो यानी 1500 रुपए क्विंटल की जबरदस्त गिरावट आ चुकी है। उन्होंने बताया कि दालों की आवक बंपर है, लेकिन लेवाली का अभाव है।
रोजाना खपत 4 हजार कट्टे
अनुमान के मुताबिक राजधानी भोपाल सभी प्रकार के दालों की रोजाना खपत 4 हजार कट्टे (एक कट्टे में 30 किलोग्राम दाल) की है। संगतानी के अनुसार दाल की कीमतें करीब 10 फीसदी सस्ती हो चुकी हैं। फेस्टिव सीजन में दाल की महंगाई घटने से आम लोगों को काफी राहत मिली है।
एक नजर दालों के थोक भाव पर
- तुअर दाल- 12,500 से 15,000 रुपए
- मूंग दाल छिलका- 9,300 से 10,300 रुपए
- मूंग दाल धुली- 10,200 से 12,000 रुपए
- उड़द दाल छिलका- 10,000 से 10,500 रुपए
- उड़द दाल धुली- 11,200 से 12,500 रुपए
- चना दाल- 8,900 से 9,300 रुपए
- मसूर दाल- 7,600 से 7,900 रुपए
उड़द दाल 300 रुपए क्विंटल सस्ती हुई
कारोबारियों के अनुसार उड़द की दाल 300 रुपाए क्विंटल सस्ती हुई है। स्थानीय थोक बाजार में उड़द दाल छिलका 100 से 105 रुपए किलो क्वालिटीनुसार के भाव है। जबकि उड़द दाल धुली 102 रुपए से 112 रुपए किलो है। बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल खरीफ दालों की बुआई 7 फीसदी ज्यादा हुई थी और फसल की कंडीशन भी काफी अच्छी है। वहीं अब रबी की बुआई की तैयारी चल रही है। कृषि विभाग दाल उत्पादन वाले राज्यों पर फोकस कर रहा है ताकि दालों में आत्मनिर्भरता हासिल की जा सके।