Logo
Raisen Road Accident: रायसेन में भीषण हादसा हो गया। एक पुलिस आरक्षक ने कार से रोड किनारे खड़े 14 वाहनों समेत सात लोगों को टक्कर मार दी। सभी के हाथ-पैर और मुंह में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद आरक्षक पर FIR दर्ज कर लाइन अटैच कर दिया है।

Raisen Road Accident: नशे में धुत पुलिस आरक्षक ने कार से रोड किनारे खड़े 14 वाहनों समेत सात लोगों को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में घायल सभी सात लोगों के हाथ-पैर और मुंह में गंभीर चोट आई है। कार की रफ्तार देखकर आसपास खड़े लोगों ने भागकर जान बचाई। घटना रायसेन के सुल्तानगंज में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के सामने की है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर लाइन अटैच कर दिया है।

कार से सागर की ओर जा रहा था आरक्षक 
पुलिस के मुताबिक, टक्कर मारने वाला आरक्षक दीपेंद्र राजपूत सुल्तानगंज थाने में पदस्थ है। घटना के समय आरक्षक नशे में था। दीपेंद्र राजपूत अपनी तेज रफ्तार कार भगाते हुए सागर की ओर से आ रहा था। सुल्तानगंज में मध्यप्रदेश प्रदेश ग्रामीण बैंक के सामने खड़ी 14 बाइक और बैंक के सामने खड़े और पेड़ की छाया में बैठे लोगों को टक्कर मार दी। 

चार की हालत गंभीर
घटना की शिकायत मौके पर मौजूद एक शख्स ने पुलिस से की। जिसके बाद आरक्षक दीपेंद्र राजपूत पर सुल्तानगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। हादसे में घायल 7 में से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभी घायलों को सुल्तानगंज स्थित सामुदायिक अस्पताल  से बेगमगंज रेफर कर दिया है। 3 को मामूली चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार कर डिस्चार्ज कर दिया।

5379487