Logo
MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। शुक्रवार 12 जुलाई से प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। प्रदेश में मानसून ट्रफ शिवपुरी से होते हुए राजस्थान से आते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय हो गया है।

​MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून शुक्रवार 12 जुलाई से एक बार फिर सक्रिय हो जाएगा, जिससे जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। 2 दिनों से राजधानी भोपाल सहित अन्य जिलों में बारिश न होने के कारण लोग गर्मी से परेशान हैं। प्रदेश में मानसून ट्रफ शिवपुरी से होते हुए राजस्थान से आते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय हो गया है।

यहां भारी बारिश 
मौसम विभाग ने रीवा,सतना, नर्मदापुरम, बैतूल, बालाघाट सहित जिलों में मानसून की सक्रियता को देखते हुए भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से जानकारी साझा की गई है। कयास लगाया जा रहा है कि लोगों को अब गर्मी और उमस से राहत मिल सकेगी।

यहां हल्की बारिश 
मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, अलिराजपुर, झाबुआ,  राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगर-मालवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने और हल्की हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर कम होने के चलते 2 दिनों बरसात नहीं हुई। अब शुक्रवार से मानसून के सक्रिय होने से लोगों को ठंडक का एहसास होता रहेगा।

5379487