Bhopal Crime News: खेत पर नशा करने से रोकने की कीमत बुजुर्ग को जान देकर चुकानी पड़ी। नगर निगम के रिटायर्ड कर्मचारी ने नशा कर रहे युवकों को अपने खेत से जाने को कहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या कर दी। युवकों ने बुजुर्ग के बेटे को भी पीटा। बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। 12 साल के पोते ने 2 किलोमीटर दौड़कर अपनी जान बचाई। घटना सीहोर के मूंछखेड़ा गांव की है। घायल बेटा अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खेत से जाने को कहा तो विवाद 
जानकारी के मुताबिक, भोपाल नगर निगम के रिटायर कर्मचारी पर्वत सिंह (65) भोपाल के करोंद इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को पर्वत अपने बेटे राकेश (41) और पोते आयुष (12) के साथ सीहोर के मूंछखेड़ा स्थित अपने खेत गए थे। शाम को उन्हें खेत में 4-5 युवक नशा करते दिखाई दिए। बुजुर्ग ने युवकों को खेत से जाने को कहा तो वे विवाद करने लगे।

लाठी-डंडे लाकर बोला हमला 
बुजुर्ग और युवकों के बीच हो रहे विवाद हो देखकर दूर काम कर रहा बेटा राकेश और पोता आयुष पास आए। युवकों को खेत से बाहर जाने को कहा। इस पर युवक बहस करते हुए वहां से चले गए। कुछ देर बाद युवक लाठी और डंडों लेकर दोबारा आए और हमला बोल दिया। युवकों ने पर्वत सिंह और राकेश को पीटना शुरू कर दिया। पर्वत सिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।

हमीदिया में तोड़ा दम 
पिता और दादा को पीटने के बाद हमलावर युवक, पोते आयुष की ओर दौड़े। आयुष ने दौड़ लगा दी। 2 किलोमीटर तक भागता रहा। आयुष ने अपने रिश्तेदार दीपक सिंह मालवीय को घटना की सूचना दी। दीपक भोपाल से कुछ साथी और रिश्तेदारों को लेकर मूछखेड़ा पहुंचे। खेत गए तो देखा पर्वत सिंह और राकेश जमीन पर पड़े हैं। तुरंत हमीदिया अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान सोमवार को पर्वत की मौत हो गई। राकेश के सिर में 7 टांके आए हैं।