Logo
MP News: रीवा रियासत के महाराज महाराजा पुष्पराज सिंह ने कमिश्नर को पत्र लिखकर विरोध जताया है। उन्होंने रीवा रियासत द्वारा निर्मित वेंकट क्लब के वार्षिक कार्यक्रम में बुलाए ना जाने का विरोध किया है। पत्र में इस घटना को राजघराने का अपमान बताया है।

MP News: रीवा रियासत के महाराज महाराजा पुष्पराज सिंह ने कमिश्नर को पत्र लिखकर विरोध जताया है। उन्होंने रीवा रियासत द्वारा निर्मित वेंकट क्लब के वार्षिक कार्यक्रम में बुलाए ना जाने का विरोध किया है। पत्र में इस घटना को राजघराने का अपमान बताया है।

यह पत्र लिखने वाले रीवा जिले के राजपरिवार के महाराजा हैं। महाराजा पुष्पराज सिंह का कहना है कि हमारे पूर्वजों ने वेंकट भवन का निर्माण कराया था, लेकिन आज हमें वेंकट भवन में होने वाले कार्यक्रमों में अनदेखा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने कमिश्नर रीवा संभाग को पत्र लिखकर की है।

शिकायत पत्र में लिखा
रीवा राजघराने के महाराजा पुष्पराज सिंह ने पत्र में लिखा,- 'कमिश्नर साहब अनुरोध है कि वेंकट क्लब की स्थापना मेरे परिवार ने की और रजवाणों के विलय के दरमियान उसको हमने शासन को सौपा, लेकिन आज हमें खेद प्रकट करना पड़ रहा है कि वेंकट क्लब के कोई भी बड़े या छोटे कार्यक्रम में मुझे अनदेखा किया जाता है। हाल ही में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में मुझे बुलाया तक नहीं गया, इसे मैं रीवा राज्य का और यहां की शांतिप्रिय तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था की मान्यताओं को रखने वाली जनता जनार्दन का घोर अपमान मानता हूं।

Pushparaj Singh Letter

उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि यह क्लब सनैः सनैः (धीरे-धीरे) उच्च वर्गी लोगों का विलास व आनंद का क्षेत्र बन गया है। यह ज्ञात रहे कि रीवा राज्य के राजाओं ने गरीब एवं कमजोर वर्ग तथा आदिवासी को सदैव प्राथमिकता दी है। जिसको मैं भी सम्मान देता हूं।

कौन हैं महाराजा पुष्पराज सिंह
महाराजा पुष्पराज सिंह रीवा के वर्तमान "महाराजा" हैं। इन्होंने 1995 में अपने पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने रीवा के महाराजा की उपाधि को बरकरार रखी। पुष्पराज सिंह दिग्विजय सिंह सरकार में मध्य प्रदेश राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। बेटा दिव्यराज सिंह रीवा जिले की सिरमौर सीट से भाजपा विधायक हैं।

5379487