Logo
दरअसल, मामला रीवा शहर में संचालित विहान हॉस्पिटल का है। जहां शुगर पेशेंट को हार्ट का इंजेक्शन दिया गया। इंजेक्शन लगते ही मरीज रामनरेश दुबे की मौत हो गई।

Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही से मरीज की मौत का मामला सामने आया है। विहान हॉस्पिटल में शुगर मरीज को चक्कर आने पर भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसके कार्डियक अटैक की बात कही थी। लेकिन लगातार इलाज के बावजूद मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और आखिरी में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया। परिजनों ने गलत इंजेक्शन देने से मौत होने का आरोप लगाया है। इस मामले में परिजन नर्सिंग होम संचालक डॉ. राकेश पटेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

डॉक्टरों पर परिजनों को गुमराह करने का आरोप 
दरअसल, मामला रीवा शहर में संचालित विहान हॉस्पिटल का है। जहां शुगर पेशेंट को हार्ट का इंजेक्शन दिया गया। इंजेक्शन लगते ही मरीज रामनरेश दुबे की मौत हो गई। लेकिन, विहान हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कार्डियक अटैक बता कर मृत पेशेंट के इलाज के नाम पर 2 घंटे में मरीज के परिजनों से 3 लाख रुपए वसूले। यह आरोप मृत मरीज के बेटे नितिन ने लगाया है। उन्होंने  संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।  

ये भी पढ़े- कटनी में दादी-पोते की बेरहमी से पिटाई: GRP थाना प्रभारी समेत 6 सस्पेंड, Video वायरल होने पर एक्शन में CM मोहन यादव

दो घंटे में तीन लाख का बिल थमाया 
परिजन नितिन दुबे ने बताया कि, पीटीएस निवासी रामनरेश दुबे शुगर पेशेंट थे। अचानक उन्हें चक्कर आया तो परिजन  विहान हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि इन्हें कार्डियक अटैक हुआ है, जिसके चलते एक महंगा इंजेक्शन लगाना पड़ेगा। मरीज की जान बचाने के लिए परिजन इंजेक्शन लाए। जैसे ही अस्पताल में इंजेक्शन लगाया गया मरीज अचेत हो गया। इसके बाद डॉक्टर सिर्फ दवाइयां मंगवाते रहे। और  शीघ्र सुधार होने का वादा करते रहे, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। 

इसके बाद परिजनों ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाने की जिद भी की। लेकिन उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि रिकवर हो रहा है और ठीक हो जाएंगे। 2 घंटे के अंदर जहां 3 लाख रुपये से ज्यादा का बिल बना दिया। पैसे लेने के थोड़ी देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि जब विरोध किया गया तो निजी गुंडो को बुलाकर परिजनों को धमकाया। निजी नर्सिंग होम संचालक ने मनमानी लूट की। परिजनों ने बिहान हॉस्पिटल के संचालक राकेश पटेल पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। 
 

5379487