RGPV student protest: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शुक्रवार को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Rajiv Gandhi Technological University) में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन चार घंटे तक चला, इसमें छात्रों की समस्याओं और प्रशासन की लापरवाहियों को लेकर सख्त मांगें उठाई गईं।
विद्यार्थी परिषद ने RGPV स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में अनियमितता के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया था। पांच दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। एबीवीपी ने सोमवार तक कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
अभाविप महानगर मंत्री शिवम जाट ने कहा, विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर जल्द कार्रवाई न हुई तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगा।
यह भी पढ़ें: आरोपी पूर्व रजिस्ट्रार ने उगला काली कमाई का राज, 30 लाख की नकदी और आईफोन जब्त
निजी कॉलेज को पहुंचाया फायदा
अभाविप का आरोप है कि प्लेसमेंट सेल ने प्रतिष्ठित कंपनी में रिक्रूटमेंट के नाम पर छात्रों को भोपाल बुलाकर निजी कॉलेज में परीक्षा कराई है। बिना औपचारिक सूचना के परीक्षा कराने से छात्रों को परेशानी हुई। अभाविप ने इसे निजी कॉलेज को अनुचित लाभ पहुंचाने का षड्यंत्र बताया है।
यह भी पढ़ें: स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण में भ्रष्टाचार, ABVP ने उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली
अभाविप ने बताया, विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारी छात्रों से अवैध वसूली करते हैं। मना करने पर उनसे दुर्व्यवहार किया जाता है। परिषद ने ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अभाविप ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली रोकने के लिए सख्त प्रावधान लागू करने की मांग की।