Logo
Bhopal News: भोपाल शहर में दीपावली तक 10 से अधिक शोभायात्राएं निकलेंगी, लेकिन इन दिनों भोपाल शहर के कई क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति काफी खराब है। ऐसे में अगर समय से पूर्व सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो शोभायात्राएं हिचकोले खाते हुए निकलेंगी।

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश के चलते उखड़ी सड़कें राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। ऐसे में गणेश उत्सव तक इसके पूरा होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में हिचकोले खाती शोभायात्राएं निकलेंगी। दरअसल इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है, जो दीपावली तक जारी रहेगा। अभी जन्माष्टमी पर्व बीता है। अब गणेश उत्सव सहित कई बड़े पर्व आएंगे। ऐसे में शहर में जगह-जगह शोभायात्राएं भी निकाली जाएंगी।

रेत, बजरी व मिट्टी से गड्ढों को भरा गया
भोपाल शहर में दीपावली तक 10 से अधिक शोभायात्राएं निकलेंगी, लेकिन इन दिनों भोपाल शहर के कई क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति काफी खराब है। ऐसे में अगर समय से पूर्व सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो शोभायात्राएं हिचकोले खाते हुए निकलेंगी। आने वाले दिनों में अनेक धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। दरअसल राजधानी में विगत दिनों हुई बारिश की वजह से सड़कें खराब हो गई हैं। पूर्व में रेत, बजरी व मिट्टी से गड्ढों को भरा गया था। लेकिन बारिश के चलते यह सब पानी में बह गया।

यह भी पढ़ें: MP News: बैतूल में आदिवासी परिवारों के धर्मांतरण का मामला, पुलिस ने आरोपी पादरी को लिया हिरासत में 

मुद्दा उठाया था
दिनों पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशासन के अधिकारियों के साथ मूर्तिकारी व हिंदू उत्सव समिति के साथ आने वाले त्यौहार व उत्सव को लेकर बैठक हुई थी. जिसमें गणेश उत्सव में निकलने वाली शोभायात्रा से पहले यह मुद्दा उहा था

10 से अधिक शोभायात्रा निकलेगी
गणेश उत्सव में डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी के साथ विश्वकर्मा पूजा, अग्रसेन पूजा महोत्सव, नवरात्रि, दशहरा सहित अनेक चल समारोह निकाले जाएंगे। यह चल समारोह शहर में धूमधाम से निकलते हैं, लेकिन वहां की सड़कों की हालत काफी खराब है। पुराने शहर की बात करें. ती घोड़ा नक्कास और जुमेराती की सड़कें कुछ ज्यादा ही खरच हालत में है। यहां की सड़कों पर एक-दो फीट के है। इसी तरह का हाल जाए शहर में बोर्ड ऑफिस से लेकर गणेश मंदिर, बीयू से होशंगाबाद रोड, साकेत नगर आदि जगहों के भी है। कुछ गड्ढों को स्थानीय व्यापारियों ने रेत बजरी डालकर भर दिया है।

मरम्मत का काम शुरू
भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष  किशन सूर्यवंशी ने कहा कि शहर में सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। गणेश उत्सव से पहले सड़कों के गढ्ढों को भर दिया जाएगा। सड़कों के कामों को लेकर लगातार ठेकेदारों द्वारा काम कराया जा रहा है।

दशहरे के दूसरे दिन भी अवकाश
भोपाल में अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर को सरकारी छुट्टी रहेगी। दशहरे और दीपावली के दूसरे दिन भी अवकाश रहेगा। भोपाल जिले के लिए सरकार ने स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। ये अवकाश 17 सितंबर, 11 अक्टूबर 1 नवंबर और 3 दिसंबर के लिए है। सितंबर में सरकारी कर्मचारियों को लगातार चार छुट्टियां मिल सकेगी। दरअसल, 14 सितंबर को शनिवार, 15 सितंबर को रविवार, 16 सितंबर को मिलाद-उन-नबी है। 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के चलते स्थानीय अवकाश घोषित हो गया है।

दिवाली पर लगातार चार दिन की छुट्टी
दिवाली पर भी लगातार चार छुट्टियां रहेगी। बता दें कि 31 अक्टूबर को दीपावली है। इस दिन अवकाश रहेगा। दीपावली के दूसरे दिन एक नवथर को पूरे भोपाल जिले के लिए स्थानीय अवकाश रहेगा। दो नवंबर को शनिवार और 3 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। इस तरह 1 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लगातार छुट्टियां रहेगी। तीन दिसंबर को सिर्फ भोपाल शहर के लिए स्थानीय अवकाश रहेगा। तीन दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस है।

यह भी पढ़ें:  बेसमेंट में कोचिंग न चलाने का संस्थान के संचालकों ने भरा है बांड, अल्टीमेटम हो रहा पूरा

5379487