Logo
भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में बुधवार को ज्वैलर्स सुनील धनवानी के घर पर 1 करोड़ रुपए की लूट हुई। इस वारदात को एक पान दुकानदार ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट के रुपए और समान बरामद कर लिए।

Robbery in Bhopal Arera colonyJeweller :  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में बुधवार शाम हुई एक करोड़ की लूट से प्रदेशभर में सनसनी फैल गई। ज्वैलर्स सुनील धनवानी के घर पर वारदात देर शाम 7 बजे अंजाम दिया गया। कॉलोनी में ही पान की दुकान चलाने वाले युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। हबीबगंज थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट के रुपए व सामान बरामद कर लिया है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने पुलिस टीम को 30 हजार नकद देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है।    

बेटे की होनी थी शादी, जमीन बेचने पर मिले थे रुपए 
पुलिस के मुताबिक, सराफा कारोबारी धनवानी ने हाल ही में एक जमीन बेची थी। इससे मिले 90 लाख रुपए घर में रखे थे। इस बात की जानकारी पान दुकान चलाने वाले आरोपी को लग गई थी। उसने दोस्तों को बुलाया और लूट की साजिश रची और इसे अंजाम दिया।घटना के वक्त सुनील धनवानी बड़े बेटे गोल्डी के साथ शॉप पर थे। बड़ी बहू पार्लर चलाती हैं, वह वहां थीं। घर पर कीर्ति ही अकेले थीं।  

महज 10 मिनट में अंजाम दिया वारदात
सुनील धनवानी के छोटे बेटे मयंक की शादी होने वाली है। लिहाजा, घर में रेनोवेशन कार्य जारी है। इस बात का फायदा उठाते हुए बदमाश खुद को पेंटर बताकर घर के अंदर घुसे। सुनील की पत्नी कीर्ति धनवानी ने जैसे ही दरवाजा खोला, बदमाशों ने लात मारकर उन्हें गिरा दिया।आलमारी की चाबी मांगी। चाबी नहीं मिली तो आलमारी तोड़कर उसमें रखे रुपए और सोने चांदी के कीमती जेवर लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने महज 10 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त रेनोवेशन का काम करने वाले श्रमिक भी जा चुके थे।

मास्टर माइंड का नाम देवानंद
वारदात के बाद पुलिस ने कई जगह नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी की और चंद घंटे बाद ही एक संदेही को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसने जुर्म कबूलते हुए अन्य आरोपियों के नाम बताए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लूट का सामान और रुपए बरामद कर लिए हैं। हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने बताया सुनील धनवानी के घर बाहर मौजूद दो सुरक्षा गार्डों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना नाम देवानंद (मास्टर माइंड ) धीरज और बाबूलाल बताया है।  

5379487