Harvansh Singh Rathore: मध्य प्रदेश में IT, ED और लोकायुक्त की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। भोपाल आयकर विभाग की टीम ने रविवार (5 जनवरी) को सागर में दस्तक दी। IT टीम ने बंडा से पूर्व BJP विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर दबिश दी। IT के अफसर 10 गाड़ियों से सदर क्षेत्र में स्थित राठौर के बंगले पर पहुंचे। टीम ने गेट बंदकर बंगले में सर्वे की कार्रवाई की। राठौर के घर IT टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया।आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। IT अफसर पूर्व विधायक के घर में संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
लेनदेन में अनियमितता की शिकायत के बाद
बता दें कि एमपी के कई हिस्सों में राठौर परिवार की संपत्तियां हैं। आयकर विभाग को बीड़ी कारोबार और घोषित संपत्तियों से जुड़े लेन-देन में अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं। जिसके बाद आयकर विभाग की टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति और नगदी का खुलासा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: News in Brief, 5 January: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
पिता रह चुके हैं मंत्री
जानकारी के मुताबिक, बंडा विधानसभा से 2013 में विधायक रह चुके हरवंश सिंह राठौर अभी भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। हरवंश के पिता हरनाम सिंह राठौर मध्यप्रदेश में मंत्री रह चुके हैं। आयकर टीम के घर में दबिश देने से हरवंश की दावेदारी पर असर डाल सकती है।
इनके यहां भी दबिश
सागर के परकोटा में बीड़ी व्यापारी और साहूकार राजेश केशरवानी, एलआईसी एजेंट और प्रॉपर्टी डीलर राकेश छाबड़ा के घर भी आयकर का सर्वे जारी। दोनों राठौर परिवार से लंबे समय से जुड़े हैं। आयकर विभाग के अफसर यहां भी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।