Maihar Bus Accident: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज से नागपुर जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरा गई। हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि, 24 लोग घायल हैं। घायलों को मैहर, अमरपाटन और सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 4 साल का बच्चा भी शामिल है।
नेशनल हाईवे-30 पर शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे यह हादसा नादन देहात थाना क्षेत्र में हुआ है। आभा ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस (UP72 AT 4952) प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। तभी वह रीवा-जबलपुर फोरलेन पर चौरसिया ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा (CG04 NB 6786) से जा टकरा गई। हादसे के वक्त 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार थे।
वीडियो देखें
VIDEO | Madhya Pradesh: Rescue operation underway as dozens were injured after a bus collided with a parked truck in Maihar. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ugSX5z3q7d
जेसीबी की मदद से बाहर निकाले गए यात्री
टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा चपक गया था। कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए थे। जेसीबी और गैस कटर से बस बस की बॉडी काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही मैहर एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और एसपी सुधीर अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। 9 घायलों को अमरपाटन, 7 को मैहर सिविल और 8 को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात करीब 2 बजे रेस्क्यू कार्य पूरा हुआ।
हादसे में इन्होंने गंवाई जान
हादसे में यूपी के प्रतापगढ़ निवासी लल्लू यादव (60) पिता राम अवतार, जौनपुर के राजू उर्फ प्रांजल (18) पिता जितेंद्र, जौनपुर निवासी अंबिका प्रसाद (55) पिता मोतीलाल,, नागपुर निवासी गणेश साहू (2) पिता अजय कुमार साहू समेत 9 लोगों की मौत हुई है। अन्य मृतकों की देर रात तक पहचान नहीं हो पाई।
वीडियो देखें
VIDEO | Madhya Pradesh: A total of nine people have died so far, and 20 others have been injured after a bus collided with a parked truck in Maihar.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2024
"A sleeper bus was travelling from Prayagraj to Nagpur, according to the information received. When it reached the Dehat police… pic.twitter.com/SgQnm4lyhs
यह भी पढ़ें: Shivpuri News: कोलारस में सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा बच्चा, बचाने उतरे 2 साथी भी डूबे, तीनों की मौत
3 यात्रियों की रास्ते में मौत
मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया, प्रयागराज से नागपुर जा रही स्लीपर बस देहात थाना क्षेत्र में पत्थर लोड डंपर से टकरा गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। छह लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। जबकि 23 घायल यात्रियों को अलग अलग अस्पतालो में भर्ती कराया गया। बाद में तीन अन्य यात्रियों ने रास्ते और अस्पताल में दम तोड़ दिया है।