Logo
Pandit Pradeep Mishra Shiv Puran Katha: MP के ओंकारेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा आज से शुरू होगी। 15 जून तक चलने वाली कथा में हजारों की भीड़ उमड़ेगी। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है। 

Pandit Pradeep Mishra Shiv Puran Katha: मध्यप्रदेश में खंडवा के ओंकारेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा होने जा रही है। 9 से 15 जून तक चलने वाली कथा में हजारों स्त्रोताओं (श्रद्धालुओं)  की भीड़ उमड़ेगी। ओंकारेश्वर रोड़ पर थापना में होने वाली कथा का आयोजन खुद पंडित मिश्रा करा रहे हैं। यहां भोजन, भक्तों के आवास जैसी व्यवस्थाएं भी रहेंगी।  कथा सुनने पहुंचने वाले स्त्रोताओं (श्रद्धालुओं) को परेशानी न हो, यह देखते हुए जिला प्रशासन ने रूट डायवर्ट किया है। 

जानें पूरा रूट चार्ट 
पंडित प्रदीप मिश्रा थापना, मोरटक्का ओंकारेश्वर रोड में कथा का आयोजन करेंगे। हजारों की संख्या में पहुंचने वाले श्रोताओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट और वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है। इंदौर-बड़वाह और सनावद-मूंदी की ओर से कथा स्थल तक आने वाले वाहन-श्रोताओं का प्रवेश मोरटक्का मोड़ से (थापना) तक रहेगा। वाहनों की पार्किंग मोरटक्का में ही रहेगी। पार्किंग स्थल से ऑटो रिक्शा-मैजिक वैन कथा स्थल तक आने-जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

दर्शन करने वाले यहां से जाएंगे 
इंदौर-बड़वाह और सनावद-मूदी की तरफ से ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर दर्शन करने आने वाले वाहन और श्रद्धालुओं का प्रवेश सनावद से कोठी होते हुए ओंकारेश्वर की ओर रहेगा। पार्किंग स्थल से ऑटो रिक्शा-मैजिक वैन बस स्टैंड मंदिर तक आने-जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कथा में आने वाले श्रद्धालु इस रास्ते मंदिर जाएंगे 
शिवपुराण कथा स्थल से ओंकारेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल के समीप शंकरा होटल के पास से ऑटो रिक्शा और मैजिक वैन बस स्टैंड अथवा मंदिर तक आने-जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। ओंकारेश्वर की ओर से कथा स्थल जाने वाले श्रद्धालुगण अपने-अपने वाहनों से सनावद होकर मोरटक्का की ओर से जा सकेंगे। कोठी तिराहे से कथा स्थल की ओर वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा। बस स्टैंड पर ऑटो रिक्सा-मैजिक वैन कथा स्थल (थापना) तक आने-जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

5379487