Logo
Shivraj Singh Chouhan:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज CM हाउस खाली कर दिया है। CM हाउस खाली करने से पहले उन्होंने परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Shivraj Singh Chauhan vacated CM House: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना सीएम बंगला भी खाली कर दिया। अब उनका नया पता बी-8, स्वामी दयानंद नगर, भोपाल में होगा। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस छोड़ने के पहले परिवारजनों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सीएम हाउस में पदस्थ सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें विदाई भी दी।

दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे- पूर्व सीएम शिवराज
शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर विदाई की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि  'मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। जनसेवा का यह संकल्प मेरे नए पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिए। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं।'

सीएम मोहन यादव को दी शुभकामनाएं
इस मौके पर शिवराज सिंह ने सीएम मोहन यादव को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि इस बंगले से मेरी कई यादें जुड़ी है। मैंने इसी घर में रहते हुए मध्यप्रदेश से जुड़े कई विकास कार्य किए हैं।अपनी भूमिका पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी भूमिका मुझे देगी वो मैं करूंगा। हमने जो वादे जनता से किए हैं, वो जरूर पूरा करेंगे।

बदलेगा शिवराज का ठिकाना
उप-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अब नया ठिकाना राजधानी भोपाल में ही रिंग रोड स्थित बंगला होगा। शिवराज अब B8 74 बंगले में शिफ्ट होंगे, ये बंगला शिवराज को पहले भी अलॉट किया गया था। सीएम हाउस छोड़ने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान इसी बंगले में अपने परिवार के साथ रहेंगे।

5379487