Logo
सोमवार को जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि गांवों में 17 सितंबर को डीप क्लीन ड्राइव अभियान चलेगा। इस दौरान गांवों में विशेष सफाई की जाएगी।

भोपाल (वहीद खान)। भोपाल के गांवों में घूरों के दिन फिरने वाले हैं। गांवों में जिन जगहों पर आम लोगों ने घूरा बनाकर रखा है, वहां पर पेंटिंग और पेड़ पौधे लगाकर उसे छोटे गार्डन में तब्दील किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि ऐसा करने से गांवों के लोग यहां पर कचरा नहीं फेकेंगे। 17 सितंबर से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक पंचायतों में ऐसे स्पॉट चिन्हित कर उन्हें सुंदर बनाया जाएगा। यह बात सोमवार को जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित की गई अफसरों की बैठक में कही। उन्होंने ग्राम सहायत और पंचायत सचिवों को हिदायत दी कि वह अपने क्षेत्र के ऐसे घूरों को चिन्हित कर सुंदर गार्डन के रूप में तब्दील करें। 

बैठक में बताया गया कि गांवों में 17 सितंबर को डीप क्लीन ड्राइव अभियान चलेगा। इस दौरान गांवों में विशेष सफाई की जाएगी। बैठक में बताया कि सड़कों की बजाय पशुओं को गौशालाओं में रखें। वहीं, गांवों में विशेष सफाई अभियान भी चलाएं। बता दें कि स्वच्छता ही सेवा अभियान की 10वीं वर्षगांठ के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। सीईओ ने कहा कि गांवों में कचरा कलेक्शन के लिए वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए। 

गांवों में शिविर भी लगेंगे
अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा आयोजन चलाया जाना है। अभियान के प्रचार-प्रसार और कचरा घूरों का चयन के साथ सफाई कर ट्रांसफार्मिंग व सफाई मित्रों के लिए सुरक्षा शिविर भी लगेंगे। जिनमें प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सफाई मित्रों को दिलाया जाएगा। 

नंबर वन रहेगा भोपाल
जिले की गांवों में अधिकतर घूरों को खत्म किया जा चुका है, कुछ जगहों पर अभी भी कचरा फेंकने की शिकायतें मिली हैं, जिसको लेकर इन जगहों को चिन्हित कर उन्हें छोटे गार्डन के रूप में विकसित किया जाएगा। भोपाल स्वच्छता में नंबर वन ही रहेगा। 
-ऋतुराज सिंह, सीईओ जिला पंचायत

5379487