Logo
Jabalpur Sand mine collapse case: मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर है। रेत खदान धंसने से तीन लोगों की मौत मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ एफआईआर की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

Jabalpur Sand mine collapse case: अवैध रेत खदान धंसने से हुई तीन लोगों की मौत मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। भाजपा के सिहोरा मंडल अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ एफआईआर की गई है। पुलिस ने जांच के बाद बुधवार देर रात रिपोर्ट दर्ज की है। गोसलपुर थाने की पुलिस ने जांच में पाया कि भाजपा नेता साथियों के साथ मिलकर अवैध खनन करते थे। 

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश 
गोसलपुर पुलिस के मुताबिक, सोनू भदोरिया और चिंटु ठाकुर खदान से रेत का अवैध खनन करते थे। भाजपा के सिहोरा मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी अपने ट्रैक्टर और दूसरे वाहनों से रेत का परिवहन किया करते थे। मजदूरी करने वालों को यह लोग 300 रुपए प्रतिदिन भी देते थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  

हादसे में इनकी हुई थी मौत 
गोसलपुर थाना के कटरा रमखिरिया से लगी बरनू नदी के पास 8 से 10 मजदूर 5 जून की दोपहर रेत का अवैध खनन कर रहे थे। 20 फीट गहरी खदान का ऊपरी हिस्सा मजदूरों पर भरभराकर गिर गया था। मलबे में दबने से मुन्नी‎बाई (52), उनके बेटे मुकेश (29) और राजकुमार खटीक (29) की मौत हो गई थी।

5379487