Logo
Ujjain News:टेलीविजन सीरियल अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली रविवार को उज्जैन पहुंचीं। रूपाली ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। भस्म आरती में भी शामिल हुईं।

उज्जैन। टेलीविजन सीरियल अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने रविवार को महाकालेश्वर मंदिर में ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। इससे पहले रूपाली भस्म आरती में शामिल हुईं। एक्ट्रेस शनिवार रात 2 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं। नंदी हॉल में बैठकर महाकाल की भक्ति की। देहरी से बाबा के दर्शन किए।

2020 में पहली बार महाकाल के दर्शन किए थे
रूपाली गांगुली ने कहा कि महाकाल का आशीर्वाद लेने आई हूं। भगवान महाकाल की भस्म आरती में सभी को शामिल होना चाहिए। रूपाली ने कहा कि मैं जब 2020 में पहली बार महाकाल के दर्शन के लिए आई थी, तब मंदिर में ही अनुपमा सीरियल के लिए फोन आया था।

7 साल की उम्र से ही शुरू की थी एक्टिंग 
रूपाली का जन्म कोलकाता में हुआ था। रूपाली पिता अनिल गांगुली बड़े डायरेक्टर रहे हैं। रूपाली ने 7 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत पिता के निर्देशन में बनी फिल्म 'साहेब' से की थी। 1985 में आई इस फिल्म में अनिल कपूर, अमृता सिंह मुख्य भूमिका में थे। 1987 में पिता के ही निर्देशन में बनी फिल्म मेरा यार मेरा  दुश्मन में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था।  
 
सात साल बाद दोबारा अनुपमा से एक्टिंग में कमबैक किया 

2013 में रूपाली ने अश्विन के. वर्मा से शादी की। दोनों का एक बेटा रुद्रांश है। रुद्रांश का जन्म 2015 में हुआ। रूपाली ने 7 साल बाद दोबारा 'अनुपमा' से एक्टिंग में कमबैक किया। इस शो के बाद रूपाली का नाम टेलीविजन इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हो गया है।

इंडियन टेली अवॉर्ड में बेस्ट निगेटिव रोल का नॉमिनेशन मिला 
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2000 में रूपाली ने छोटे पर्दे का रुख करते हुए 'सुकन्या' से डेब्यू किया। 'संजीवनी' में बेहतरीन काम के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड में बेस्ट निगेटिव रोल का नॉमिनेशन मिला। 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में मोनिशा साराभाई की भूमिका ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई। 'भाभी', 'कहानी घर घर की', 'बिग बॉस 1', 'अदालत', 'बा, बहू और बेबी', 'परवरिश-कुछ खट्‌ठी कुछ मीठी' में भी वे नजर आईं।

5379487