Logo
Ujjain IPL betting caught: उज्जैन पुलिस को कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर में आईपीएल सट्टे खिलाने की सूचना मिली थी। देर रात दबिश दी तो करोड़ों का कैश व नोट गिनने की मशीन मिली। 9 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

Ujjain IPL betting caught: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने गुरुवार रात सटोरिए के ठिकाने पर दबिश देकर करोड़ों का कैश और तकरीबन 7 किलो चांदी जब्त की है। यहां से सात देशों की मुद्राएं भी बरामद हुई हैं। देर रात हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। आरोपी विदेशों तक नेटवर्क फैला रखा है। इस दौरान सट्टा कारोबार से जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।   
 

दरअसल, उज्जैन पुलिस को कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर में आईपीएल सट्टे खिलाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापामार कार्रवाई की। जहां 15 करोड़ कैश व चांदी बरामद की है। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। शुक्रवार सुबह नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी। 

Ujjain IPL betting
उज्जैन पुलिस ने आईपीएल सट्टे की सूचना पर बिल्डर के घर से करोड़ों रुपए बरामद किए।

पांच-पांच सौ की 3000 गडि्डयां
मध्य प्रदेश में संभवत: यह पहला मामला है, जब सट्टा कारोबारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई में इतनी बड़ी रकम एक साथ बरामद हुई हो। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास पांच-पांच सौ की 3000 गडि्डयां मिली हैं। इसके अलावा सात किला चांदी, नोट गिनने वाली मशीन, लैपटॉप, मोबाइल, टीवी सहित अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।  

अमेरिका के मैच पर लगाते थे सट्टा 
पुलिस ने छापे के दौरान बड़ी मात्रा में विदेशी नोट भी जब्त किए हैं। बताया गया, ऑनलाइन गेमिंग के साथ यहां अमेरिका में जारी T-20 वर्ल्ड कप के मैचों पर भी सट्टा लगाया जा रहा था। 

5379487