Logo
Vande Bharat Metro Train: मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खुशबखरी है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद अब एमपी में वंदे भारत मेट्रो चलने वाली है। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। रेल मंत्रालय जून में पूरा शेड्यूल जारी करेगा। जुलाई में ट्रायल शुरू होगा।

Vande Bharat Metro Train: मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खुशबखरी है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के बाद अब एमपी में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro Train) चलाने की योजना है। रेल मंत्रालय जून के अंत तक इसका पूरा शेड्यूल जारी करेगा। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भोपाल से सागर, बैतूल और शाजापुर के बीच चलेगी। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के चालू होने से रोज लंबी दूरी तय करने वाले अप-डाउनर्स को राहत मिलेगी।

जुलाई में लॉन्च होगा पूरा प्रोजेक्ट 
जानकारी के मुताबिक, एमपी ही नहीं पूरे देश में वंदे भारत मेट्रो चलाने की योजना है। इसका ट्रायल जुलाई 2024 में शुरू होगा। सरकार इस पूरे प्रोजेक्ट को जुलाई में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन में सिंटिंग सीट ही होगी। पैसेंजर इस ट्रेन की 80 फीसदी कोचों का रिजर्वेशन ले सकेंगे। 20 फीसदी कोचों का टिकट यूटीएस ऐप, मोबाइल बैंकिंग और रेलवे स्टेशन पर जाकर मिलेगा।

120 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन 
भोपाल से तीन रूट पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना है। पहले चरण में 200 किमी तक के रेलवे स्टेशन कवर होंगे। इसका पहला रूट भोपाल से होशंगाबाद, इटारसी होकर बैतूल हो सकता है। यह ट्रेन भोपाल से बीना होकर सागर और भोपाल से सीहोर होकर शाजापुर तक चलेंगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा रहेगी।

5379487