Logo
MP News: टीकमगढ़ जिले के पथरगुवा गांव में दूषित पानी के चलते डायरिया बीमारी फैली है। गांव में लगातार बीमारों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में तैनात किया गया है। यहां एक मासूम की मौत की जानकारी भी सामने आ रही है।

MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पथरगुवा गांव में डायरिया बीमारी फैली है। इस बीमारी के चलते एक मासूम की मौत हो गई, जबकि गांव के करीब 40 लोग बीमार पड़ गए हैं। बीमारों को ईलाज जिला प्रशासन की निगरानी में किया जा रहा है।

बीमारों की संख्या में इजाफा
बताया जा रहा है कि पथरगुवा गांव में लगातार बीमारों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में तैनात किया गया है। मासूम की मौत की घटना सामने आने पर चिकित्सकीय व्यवस्था को और मजबूती के साथ सक्रिय किया गया है। जिला प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार गांव का दौरा कर रहे हैं।

एक सप्ताह से डायरिया फैला हुआ है
बता दें कि पथरपुरा गांव में लगभग एक सप्ताह से डायरिया फैला हुआ है। यहां दूषित पानी पीने के चलते बड़ी संख्या में ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं। बल्देवगढ़ के एसडीएम इस घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम लगातार बीमारों का इलाज कर रही है।

जुडवा बच्चों में से एक की मौत
जानकारी के अनुसार इसी गांव की रहने वाली राजकुमारी के जुडवा बच्चों में से एक बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मौत दूषित पानी पीने के कारण होने की बात सामने आ रही है। राजकुमारी को भी डायरिया ने अपनी चपेट में ले रखा है। यहां डाक्टरों की टीम लगातार ग्रामीणों का इलाज कर रही है। पथरपुर गांव, खरगापुर  पुलिस थाना के अंर्तगत आता है। 

5379487