MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम मिजाज बदला हुआ है। बारिश थमते ही तेज धूप का सिलिसला शुरू हो गया है, जिससे दिन में तपिश बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 20 अक्टूबर के बाद ठंड दस्तक दे सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इसके चलते हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को डिंडोरी जिले में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी हिस्से में मौसम साफ रहने की संभावना है।
इन जिलों में खिली रहेगी धूप
मध्य प्रदेश में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, आगर, शाजापुर, देवास, नीमच, रतलाम, मंदसौर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, निवाड़ी, टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी और श्योपुर से मानसून विदा हो चुका है। जबकि, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग के कुछ जिलों में बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: Latest MP News 09 October 2024: ग्वालियर-चंबल के दौरे पर CM मोहन यादव, विजयपुर में करेंगे जनसभा
20 अक्टूबर तक बढ़ेगी ठंड
मध्य प्रदेश में बारिश का सिलिसला थमते ही तेज धूप होने लगी है। हालांकि, रात में हल्की ठंड का अहसास भी होने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 20 अक्टूबर तक रात में तापमान गिरेगा और ठंड बा प्रभाव बढ़ने लगेगा। रात का ट्रेम्प्रेचर 20 डिग्री तक गिर सकता है। हालांकि, तेज धूप के चलते दिन का तापमान 33-34 डिग्री बना रहेगा।