World record made in Bageshwar Dham Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में रविवार को विश्व रिकार्ड बन गया। धर्म और आस्था के प्रतीक बागेश्वर धाम में महिला चिकित्सकों ने सात घंटे में तकरीबन तीन हजार लोगों का ब्लड टेस्ट कर विश्व रिकार्ड बनाया है।
बागेश्वर धाम पर Largest Blood Group Determination Marathon द्वारा 2900 लोगो का ब्लड टेस्ट किया गया | Bageshwar Dham Sarkar#bageshwardhamsarkar #bageshwardham pic.twitter.com/J39MJfBOKi
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 3, 2024
इसलिए चुना गया बागेश्वर धाम
बागेश्वर धाम में शिविर लगाए जाने के सवाल पर डॉ श्वेता ने बताया कि बालाजी के प्रति भक्तों में गजब की आस्था और अनुशासन है। यह बात पिछली बार ब्लड डोनेशन कैम्प में भी देखने को मिली थी। बागेश्वर धाम में लगभग हर राज्य और जिले से श्रद्धालु पहुंचते हैं।