PM Modi Dialogue to Dr. Swapna Verma: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (12 जनवरी) को देश के 10 यंग लीडर्स से संवाद कर उनके नवाचारों की सराहना की। PM मोदी ने इस दौरान सतना की डॉ. स्वप्ना वर्मा से भी संवाद किया है। स्वप्ना ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। सतना के सभी वार्डों में शिविर लगाकर न सिर्फ हेल्थ चेकअप कराया, बल्कि लोगों की हेल्थ आईडी ( बीमारियों की डिजिटल प्रोफाइल) भी तैयार कराया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. स्वप्ना वर्मा के बीमारी मुक्त मॉडल (disease free model) की तारीफ की। इस दौरान डॉ वर्मा से पूछा कि सतना जिले को बीमारी मुक्त और स्वस्थ बनाने की शुरुआत कैसे हुई। यह काम कब से कर रही हैं? इस अभियान में स्थानीय लोगों का कितना सहयोग मिलता है?
बीते 10 वर्षों में हमारे प्रयासों से 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं और वो दिन दूर नहीं है, जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा। pic.twitter.com/pKMSpoG0VW
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2025
पेशेंट की डिजिटल प्रोफाइल और फैमिली चार्ट
डॉ स्वप्ना वर्मा का मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान बीमारी मुक्त भारत के अभियान में जुटा है। उनके वालेंटियर्स घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं और पेशेंट की डिजिटल प्रोफाइल तैयार करते हैं। फैमिली ट्री चार्ट भी तैयार किया जाता है। ताकि, डॉक्टर्स को अनुवांशिक बीमारियों का पता चल सके और उसके संभावित खतरे को कम किया जा सके।
बच्चों के लिए पाठशाला चला रहीं डॉ स्वप्ना
डॉ स्वप्ना वर्मा नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने मधुरिमा संस्कार पाठशाला भी चलाती हैं। जहां बच्चों को भागवत गीता के श्लोक और महापुरुषों की प्रेरणादायक कहानियों का अध्ययन कराया जाता है। डॉ वर्मा समाज को विवाद मुक्त बनाने की दिशा में भी प्रयासरत हैं। उनकी संस्था ने 25 हजार परिवारों के विवादों का निराकरण कराया है।
Honoured to receive #SushrutaAwards today by Hon'ble Minister Dr. @MansukhMandviya ji. Hardwork and Dedication of Team Madhurima Foundation has reached globally. This recognition will boost us to next level. pic.twitter.com/Fncvu6qh3k
— Dr. Swapna Verma (@Dr_SwapnaVerma) February 8, 2024
मेडिकल एजुकेशन के लिए बनाया थ्री डी लर्निंग कोर्स
डॉ स्वप्ना वर्मा ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी नवाचार किए हैं। AI की मदद से उन्होंने एडवांस स्टीरियोस्कोपिक थ्री डी मेडिकल लर्निंग एजुकेशन सिस्टम तैयार किया है। उनके इस नवाचार से चिकित्सा शिक्षा के संपूर्ण पाठ्यक्रम को ऑडियो विजुअली देखा और सुना जा सकता है।
कौन हैं डॉ स्वप्ना वर्मा?
डॉ स्वप्ना वर्मा मूलत: सतना जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता गवर्नमेंट जॉब में थे। लिहाजा, पढ़ाई लिखाई अलग अलग शहरों में हुईं। एमबीबीएस करने के बाद उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में कदम रखा। मधुरिमा सेवा संस्थान के जरिए जरूरतमंदों की मदद करती रहती हैं।