Logo
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपनी मां के साथ ट्रेन में सामान लेकर चढ़ ही रहा था कि गेट पर Silent Attack आया। युवक जमीन पर गिर गया। ग्वालियर स्टेशन से उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

ग्वालियर। मां के साथ सफर पर निकले युवक की रेलवे स्टेशन पर साइलेंट अटैक से मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है। घटना से स्टेशन पर खलबली मच गई। पहले तो लोग समझते रहे कि युवक बेहोश है। इसलिए उसके मुंह पर पानी के छीटें मारे। उसने आंख नहीं खोली तब एंबुलेंस और डॉक्टर को तलाशा। 108 को पहुंचने में कुछ वक्त लग गया। किसी तरह मां ने परिजन को बुलाया, तब उसे अस्पताल लेकर लाई। यहां डॉक्टर ने बताया कि साइलेंट अटैक से युवक की मौत हुई है।

फिर एक कदम भी नहीं चल पाए अमन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सोमवार शाम 7 बजे रेलवे स्टेशन पर अमन कपूर (35) को हार्ट अटैक आया। अमन ग्वालियर के मामा का बाजार के रहने वाले थे। सोमवार को मां मीना कपूर के साथ सफर पर जा रहे थे। मां बेटे ट्रेन आने से पहले रेलवे स्टेशन पहुंच गए। उन्हें वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा ट्रेन पकड़नी थी। अमन के परिचितों ने बताया अमन और मीना कपूर का बी-8 में रिजर्वेशन था। ट्रेन कुछ लेट थी। इसलिए दोनों प्लेटफार्म नंबर दो पर इंतजार कर रहे थे। 7 बजे ट्रेन आई। अमन ने अपना और मां का सामान उठाया, कोच में चढ़ते वक्त उसे अटैक आ गया। फिर एक कदम नहीं बढ़ा पाए। वहीं सामान समेत लुढ़क गए। 

अफरा-तफरी मची, बेहोश समझते रहे
स्टेशन पर मौजूद लोगों ने समझा कि अमन कोच में चढ़ते वक्त किसी चीज से टकरा गए हैं। कुछ लोगों ने उन्हें बेहोश समझा फिर भी अमन नहीं उठे तो शंका हुई, तब तक ट्रेन ने हॉर्न दे दिया। तब तक कोच में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने रेलवे स्टाफ को बुलाकर अमन को नीचे उतरवा कर अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

जबलपुर: नसबंदी कराने पहुंची महिला को आया हार्ट अटैक, मौत 
नसबंदी कराने गई महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मामला जबलपुर के पाटन का है। दरअसल, जबलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में सोमवार को परिवार नियोजन शिविर आयोजित था। वार्ड-10 की पूर्व पार्षद पिंकी चौधरी सहित 28 महिलाएं ऑपरेशन के लिए पहंचीं। पिंकी को ऑपरेशन के लिए सबसे पहले ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने ऑपरेशन रोक दिया।

सबसे लास्ट में ऑपरेशन करने को कहा गया। सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्हें ऑपरेशन थिएटर से लौटाया गया था। ऑपरेशन से पहले की गई जांच में वह पूरी तरह फिट थीं। हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन मृत्यु हो गई।

5379487