Maharashtra car accident: महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हुआ। एक होटल की पार्किंग में खेल रहे 4 साल के मासूम को कार ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। यह घटना बुधवार (5 फरवरी) की शाम को मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के पास स्थित एक होटल में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने पिता के साथ होटल आया था, जो पेशे से ड्राइवर हैं और अपने ग्राहकों को होटल छोड़ने आए थे। जैसे ही पिता कार पार्क करने गए, बच्चा खेलते हुए पार्किंग एरिया में चला गया। उसी दौरान एक अन्य शख्स अपनी कार निकाल रहा था, जिसने मासूम को टक्कर मार दी। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार चालक फरार
हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही इंदिरानगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।