Logo
Nana Patole: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी को कुत्ता बता दिया।

Nana Patole: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी को 'कुत्ता' बताया दिया। इसके साथ ही कहा कि समय आ गया है कि उन्हें उनकी जगह दिखाई जाए। पटोले ने बीजेपी पर ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप भी लगाया। पटोले ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद को "भगवान" मानने लगे हैं। इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बीजेपी को 'कुत्ता' कह दिया। नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी ने महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को गिराया और ओबीसी समुदाय के साथ अन्याय किया है। पटोले ने देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा।  

बीजेपी को उसकी जगह दिखाने का 'समय आ गया है'
अकोला में एक रैली के दौरान पटोले ने कहा, 'अब समय आ गया है कि बीजेपी को उसकी असल जगह दिखाई जाए। बीजेपी का सत्ता में आना झूठ और वादों के दम पर हुआ है, और अब महाराष्ट्र के लोगों को उन्हें सबक सिखाना चाहिए।' पटोले ने कहा कि कि बीजेपी के नेता खुद को भगवान और विश्वगुरु मानते हैं, जिससे जनता में नाराजगी बढ़ रही है। 

ओबीसी समुदाय का अपमान?
पटोले ने अपने भाषण में ओबीसी समुदाय के वोटर्स से भी अपील की। उन्होंने पूछा कि "क्या अकोला के ओबीसी लोग ऐसे नेताओं को वोट देंगे जो उन्हें 'कुत्ता' समझते हैं?" पटोले ने कहा कि बीजेपी ने ओबीसी समुदाय को सम्मान देने के बजाय उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है, और यह वक्त है कि जनता उनका सही जवाब दे। 

पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने किया पलटवार
पटोले के इस बयान पर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि "एमवीए के नेताओं की निराशा और हताशा के कारण अब वे बीजेपी को कुत्ता कहने पर उतर आए हैं। उन्हें हार का डर सता रहा है, इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं।" 

चुनाव से पहले बढ़ा सियासी पारा
20 नवंबर को महाराष्ट्र में चुनाव होने वाला है। इससे पहले राज्य की अलग अलग पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। महायुति और एमवीए के बीच चुनावी मुकाबला दिन-ब-दिन तीखा होता जा रहा है। दोनों ही पक्ष जनता के समर्थन के लिए तरह-तरह के बयान दे रहे हैं। ऐसे में इस तरह के विवादित बयान माहौल को और गरमाते नजर आ रहे हैं। 

शिवसेना नेता का विवाद और माफी
इस विवाद से पहले, शिवसेना (UBT) के सांसद अरविंद सावंत ने भी एक विवादित बयान देते हुए शाइना एनसी को "इंपोर्टेड माल" कह दिया था। उन्होंने शाइना के बीजेपी छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने पर यह टिप्पणी की। सावंत के बयान के बाद भारी आलोचना हुई और शाइना ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सावंत ने माफी भी मांगी। 

5379487