MVA sharing formula: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 को लेकर महाविकास अघाड़ी (MVA) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट शेयरिंग के बारे में जानकारी दी है। सीट शेयरिंग पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "आज शरद पवार के नेतृत्व में MVA की बैठक हुई, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना(यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और शेष 18 सीटों पर।
VIDEO | Maharashtra Assembly elections 2024: "We have decided to split the seats as per 85-85-85 formula (85 seats each ) and for the remaining 18 seats, we want to hold discussions with our alliance partners. We will clear this by tomorrow and contest the election unitedly as… pic.twitter.com/TuKszZWrZi
— Press Trust of India (@PTI_News) October 23, 2024
हम समाजवादी पार्टी समेत अपने गठबंधन दलों से बातचीत करेंगे और कल तक सब कुछ साफ हो जाएगा। हम महा विकास अघाड़ी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और हम सरकार बनाएंगे।"
कांग्रेस, राकांपा (सपा) और शिवसेना (यूबीटी) की महा विकास अघाड़ी ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की, जबकि अंतिम सीट-बंटवारे समझौते पर मुहर लगाने पर विचार-विमर्श अभी भी चल रहा है।
STORY | MVA allies to contest 85 seats each in Maharashtra assembly polls, deliberations still on
— Press Trust of India (@PTI_News) October 23, 2024
READ: https://t.co/F1cGk4lcX4#MaharashtraElections2024 pic.twitter.com/Zfp6etOZpq
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए कुल 288 सीटों में से 270 सीटों पर सहमति बन गई है। राउत ने कहा, "हम समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, सीपीआई (एम), सीपीआई और आप को शामिल करेंगे। शेष सीटों पर अभी भी चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि हम सौहार्दपूर्ण ढंग से 270 सीटों पर आम सहमति पर पहुंचे हैं। एमवीए महायुति सरकार को हराने के लिए एकजुट है।