PM Modi Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अलग-अलग परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री द्वारा मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की ठाणे-बोरीवली और बीएमसी की गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई।
#WATCH | Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi launch, dedicate to the nation and lay the foundation stone of various projects worth more than Rs 29,400 crores. pic.twitter.com/tuu3r6z6dQ
— ANI (@ANI) July 13, 2024
कई अन्य योजनों का किया शिलान्यास
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मध्य रेलवे के कल्याण यार्ड रिमॉडलिंग और नवी मुंबई के तुर्भे में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला रखी। इसके अलावा पीएम मोदी द्वारा लोकमान्य तिलक टर्मिनस में नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफॉर्म 10 और 11 के विस्तार का भी शिलान्यास किया गया।
12 किलोमीटर कम हो जाएगी दूरी
बता दें कि ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना को 16,600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से गुजरने वाली ये सुरंगें बोरीवली में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे में घोड़बंदर रोड को जोड़ेंगी। उन्होंने आगे बताया कि 11.8 किलोमीटर लंबी बोरीवली ठाणे लिंक रोड बनने से ठाणे से बोरीवली की दूरी 12 किलोमीटर कम हो जाएगी और एक घंटे समय भी कम लगेगा।
महाराष्ट्र को आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के पास गौरवशाली इतिहास है। महाराष्ट्र के पास सशक्त वर्तमान है और महाराष्ट्र के पास समृद्ध भविष्य का सपना है। महाराष्ट्र वह राज्य है, जिसकी विकसित भारत के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका है। महाराष्ट्र के पास उद्योग, कृषि और आर्थिक क्षेत्रों की ताकत है। इसी ताकत ने मुंबई को देश की आर्थिकी का केंद्र बनाया है। इसी ताकत से महाराष्ट्र को दुनिया का सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाना है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Maharashtra has a glorious history, Maharashtra has a strong present and Maharashtra has dreams of a prosperous future. Maharashtra is a state which has a very big role in building a developed India. Maharashtra has the power of… pic.twitter.com/yhI4oX9TR4
— ANI (@ANI) July 13, 2024
लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुंबई का दौरा
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला मुंबई दौरा है। विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी गोरेगांव में एक सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के मु्ंबई दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के विवाह समारोह में भी शिरकत कर सकते हैं। आज (13 जुलाई) को शुभ आशीर्वाद का फंक्शन है। इसे देखते हुए मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में सुरक्षा को कड़े इंतजाम किए गए हैं।