Sharad Pawar on Maharashtra Election Result: एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार(24 नवंबर) को महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर खुलकर अपनी बात रखी। बारामती सीट से भतीजे अजित पवार के खिलाफ पोते युगेंद्र पवार को मैदान में उतारने के फैसले का बचाव किया। NCP-SP के सीनियर नेता ने कराड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'युगेंद्र पवार और अजित पवार के बीच किसी तरह की तुलना नहीं की जा सकती। बारामती में युगेंद्र पवार को अजित पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने का फैसला गलत नहीं थी। आखिरी किसी को चुनाव तो लड़ना ही था।'

अजित को ज्यादा सीटें मिलीं कबूल करने में झिझक नहीं
पवार ने मीडिया के सामने यह कबूल किया कि भतीजे अजित पवार ने विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी से ज्यादा सीटें जीती हैं। पवार ने कहा, 'महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार को ज्यादा सीटें मिलने की बात को कबूल करने में मुझे कोई झिझक नहीं है। भले ही अजित पवार ने इस चुनाव में ज्यादा सीटें जीतीं हो, लेकिन हर कोई जानता है कि NCP किसकी पार्टी है।  NCP का संस्थापक कौन है। बता दें कि चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट के एनसीपी को ही असली एनसीपी माना था। अविभाजित एनसीपी का चुनाव चिह्न घड़ी भी अजित पवार को सौंपा था। 

1 लाख से ज्यादा वोटों से जीते अजित पवार
बता दें कि अजित पवार विधानसभा चुनाव में बारामती सीट से चुनाव लड़े थे। यह सीट पवार परिवार का गढ़ मानी जाती है। लंबे समय से इस सीट से शरद पवार जीतते रहे हैं। हालांकि, इस बार अजित पवार ने अपने परिवार की इस पारंपरिक सीट से अपने भतीजे और एनसीपी (एसपी) कैंडिडेट युगेंद्र पवार को एक लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी। शनिवार को घोषित महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में अजित पवार की पार्टी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें से 41 सीटों पर जीत हासिल की और 9.01 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सदस्य हैं। 

ये भी पढें: महाराष्ट्र में CM पद को लेकर खींचतान जारी: छगन भुजबल बोले-अजित पवार भी बन सकते हैं मुख्यमंत्री

नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर शरद पवार ने कहा, 'नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं। लेकिन हम नए जोश के साथ लोगों के पास जाएंगे।' पवार ने कहा कि चुनाव में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महायुति सरकार की लड़की बहन योजना ने जीत में अहम भूमिका निभाई। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'महिलाओं को एडवांस के साथ पैसे भी मिले। महायुति ने लोगों से यह भी कहा  था कि अगर वह सत्ता में वापस नहीं आए, तो यह योजना बंद कर दी जाएगी।' बता दें कि महाराष्ट्र में शरद पवार की एनसीपी-एसपी 87 सीटों पर चुनाव लड़ी, जिनमें से सिर्फ 10 ही जीत पाई। लोकसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी ने दस सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से आठ पर जीत मिली थी।

ये भी पढें: Results Analysis: महाराष्ट्र में NCP vs NCP की जंग में भजीते अजित चमके, शरद पवार गुट को मिली करारी शिकस्त

हमें अभी और मेहनत करने की जरूरत है
शरद पवार ने कहा, "लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से हमारा कॉन्फिडेंस बढा, लेकिन विधानसभा के ताजा नतीजों से ये पता चल रहा है कि हमें अभी और मेहनत करने की जरूरत है।' महा विकास अघाड़ी के सहयोगी कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी)  की ओर से चुनाव के नतीजों पर नाराजगी जताए जाने पर पवार ने कहा, 'मैंने ईवीएम पर कुछ सहयोगियों की टिप्पणियों के बारे में सुना है। जब तक मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल जाती, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।'