Chhatarpur Accident: मध्यप्रदेश के छतरपुर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि, छतरपुर अस्पताल में पांच अन्य लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं। ये सभी लोग बागेश्वर धाम के दर्शन करने आए थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले थे।

नेशनल हाईवे 39 पर हुआ  हादसा
यह हादसा छतरपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 39 पर हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ लोग छतरपुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर ऑटो (UP95/AT2421) से बागेश्वर धाम (गढ़ा गांव) के लिए निकले थे। सभी बागेश्वर धाम जा रहे थे। सुबह करीब 5 बजे उनका ऑटो आगे जा रहे ट्रक (PB13/BB6479) से टकरा गया। 

हादसे के बाद ऑटो में फंस गए मृतकों के शव
हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। जो घायल हुए, वे भी बेहोश हो गए। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर दिल दहला देने वाला दृश्य नजर आया। कुछ शव ऑटो में फंस गए थे। वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद सड़क पर पड़े थे। आनन-फानन में कुछ लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। वहीं कुछ लोग घायलों को बचाने में जुट गए।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत घायलों को अस्पताल भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। अस्पताल पहुंचे छह घायलों में से दो की इजाज के दौरान मौत हो गई। अभी चार घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में से दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

नीद में था ड्राइवर या अचानक रुका ट्रक?
सिविल लाइन पुलिस थाने के प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि ऑटो में 12 श्रद्धालु सवार थे, जो छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रहे थे। माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी और इसी कारण ऑटो ट्रक से टकरा गया। सूत्रों के अनुसार, ऑटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था। हादसे के समय ऑटो में क्षमता से चार गुना ज्यादा सवारी भरी हुई थी।  

मृतक उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद के 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद के रहने वाले थे। इस हादसे में ऑटो चालक प्रेम नारायण कुशवाहा, जनार्दन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे, गोविंद, लालू और डेढ़ साल की बच्ची अंशिका की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल, छतरपुर भेजा गया है। घटना के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।