Punjab Tehsildars Strike: पंजाब में तहसीलदारों ने कामकाज ठप कर हड़ताल कर दिया है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के काम पेंडिंग होने लगे हैं। इसको लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सख्त कदम उठाया है। सीएम मान ने एक ट्वीट कर कहा कि जितने भी तहसीलदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वह भ्रष्टाचार को समर्थन कर रहे हैं। उन सभी लोगों को लंबी छुट्टी मुबारक हो।
सरकार रिश्वतखोरी के सख्त खिलाफ- सीएम मान
सीएम मान ने आगे कहा कि तहसीलदार अपने भ्रष्ट साथियों के पक्ष में हड़ताल पर जा रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार रिश्वतखोरी के सख्त खिलाफ है। आम लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए दूसरे तहसील अधिकारियों को तहसील के सभी कामों की जिम्मेदारी दी जा रही है, ताकि लोगों के काम न रुकें। तहसीलदारों को सामूहिक अवकाश की शुभकामनाएं। लेकिन अवकाश के बाद कब और कहां ज्वाइन करना है, यह तो ये लोग तय करेंगे। इससे साफ है कि सीएम मान ने सभी तहसीलदारों को साफ चेतावनी दे दी है कि काम नहीं करना है, तो नहीं करो, और अब ज्वाइन करने की भी जरूरत नहीं है।
तहसीलदार अपने भ्रष्टाचारी साथियों के समर्थन में हड़ताल कर रहे हैं पर हमारी सरकार रिश्वत के सख़्त खिलाफ है। आम लोगों की परेशानियां रोकने के लिए तहसील के अन्य अधिकारियों को तहसील के सारे कामों की जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि लोगों के काम ना रुकें। तहसीलदारों को सामूहिक छुट्टी…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 4, 2025
सीएम मान ने दी कड़ी चेतावनी
तहसीलदारों के प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ने आदेश जारी कर जिलों में तैनात पीसीएस अफसर को सब रजिस्ट्रार करने की जिम्मेदारी सौंप दी है। इसके अलावा ऐसे कानून गो और सीनियर असिस्टेंट, जिन्होंने प्रमोशन के लिए विभागीय पेपर दिया था औ अब नायब तहसीलदार बन चुके हैं, उन्हें भी जिम्मेदारी संभालने का आदेश मिला है। वहीं, बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद ने जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए कानूनगो को सौंप दिया है। सीएम मान ने चेतावनी में यह भी कहा है कि हम करप्शन के आगे नहीं झुकेंगे। अगर आज शाम 5 बजे तक ड्यूटी पर लौटे तो ठीक है, नहीं तो कहां ज्वाइन करना है, इसका फैसला तहसीलदार स्वयं कर लेंगे।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कुछ दिन पहले विजिलेंस ने एक तहसीलदार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। इसी के विरोध में बाकी राजस्व अधिकारी हड़ताल पर चले गए। रेवेन्यू अफसरों ने कल यानी सोमवार को भी कामकाज का बायकाट किया, इससे लोगों के काम रुक गए। तहसीलदारों ने शुक्रवार तक प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया, लेकिन इसके बाद पंजाब सरकार ने सख्त फैसला ले लिया है।
ये भी पढ़ें:- यमुना सफाई को लेकर अभियान तेज: झुग्गीवासियों को सता रहा बुलडोजर एक्शन का डर, खुद हटाने लगे अपनी झुग्गियां