Bikaner: बीकानेर जिले में नोखा क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक स्कूल में खेलते समय तीन छात्राओं की वाटर टैंक में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव को बाहर निकाल लिया है।
जानकारी के अनुसार नोखा क्षेत्र के देवानाडा स्थित (केडली गांव) राजकीय प्राथमिक स्कूल में बच्चे मंगलवार की सुबह खेल रहे थे। इसी दौरान तीन बच्ची स्कूल में बने वाटर टैंक के ऊपर चढ़ गईं, जो अचानक से टूट गया। टैंक के ऊपर लगी पट्टियों के टूटने की वजह से तीनों 8 फीट गहरे टैंक में गिर गईं।
ये भी पढ़ें: जेडीए की 3 नई आवासीय योजना में होंगे 850 से ज्यादा प्लॉट, 24 फरवरी को UDH मंत्री कर सकते हैं घोषणा
ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला
इस घटना की जानकारी साथ में खेल रहे छात्रों ने शिक्षकों को दी। शिक्षक जब मौके पर पहुंच कर देखे तो तीनों छात्राएं टैंक में डूब गई थी। मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए, जो टैंक का पानी निकालकर छात्राओं के शव को बाहर निकाला।
इन छात्राओं की हुई मौत
जिन 3 छात्राओं की इस हादसे में मौत हुई है। उनकी पहचान प्रज्ञा (8) पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट और रवीना पुत्री बागाराम के रूप में हुई। हादसे की सूचना पाकर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ और थानाधिकारी अमित स्वामी भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं।