Logo
Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Bikaner Road Accident: राजस्थान में कोहरे का कहर है। बीकानेर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रक और कंटेनर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शव क्षतिग्रस्त वाहनों के बीच में फंस गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। वाहनों को काटकर शवों को वाहन से निकाला गया। हादसा बिग्गा गांव के पास हुआ। 

कोहरे के कारण नहीं दिखा वाहन 
जानकारी के मुताबिक, टाइल्स से लदा कंटेनर जयपुर से बीकानेर जा रहा था। मूंगफली से लोड ट्रक बीकानेर से जयपुर की ओर जा रहा था। शुक्रवार सुबह बिग्गा गांव के पास कोहरे के कारण दोनों वाहनों के चालक एक-दूसरे को देख नहीं पाए और टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के बीच में शव बुरी तरह से फंस गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। वाहनों की बॉडी काटकर दोनों के शवों को निकाला गया। 

इसे भी पढ़ें: करौली में बस-कार की भिड़ंत, इंदौर के 5 लोगों की मौत; मौके पर मची चीख-पुकार

हादसे में इनकी हुई मौत 
पुलिस के मुताबिक, दोनों वाहनों में भारी मात्रा में माल लोड था। टक्कर के बाद काफी सामान सड़क पर बिखर गया। वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने सामान हटाकर फिर रास्ता चालू कराया। हादसे में कंटेनर के केबिन में बैठे चालक और एक अन्य की मौत हुई है। मृतकों में एक की पहचान मांगीराम पुत्र दलाराम के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई।  

भरतपुर: सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत
भरतपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में सेना के जवान सतेंद्र कुमार (19) की मौत हो गई। एक युवक घायल हो गया। हादसा सेवर थाना इलाके में हुआ है। जवान उत्तर प्रदेश में आगरा का रहने वाला था। जवान बहनों से मिलने बाइक से भरतपुर में धांधोली गांव आया था। धांधोली से आगरा लौटते समय एक्सीडेंट हो गया। मृतक सतेंद्र कुमार (19) बेंगलुरु में डोगरा रेजिमेंट में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था।  

5379487