Rajasthan: राजस्थान में मंगलवार की रात श्रीगंगानगर जिले के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार वह भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। यह मामला केसरीसिंहपुर इलाके के एक्स गांव के पास का है।

जानकारी के मुताबिक एक पाकिस्तानी घुसपैठिया देर रात करीब 1 बजे बार्डर पार करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने उसे आवाज देकर रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं रुका बल्कि सीमा की तरफ बढ़ता ही चला गया। यह देखकर बीएसएफ के जवानों ने गोली मार दी।

ये भी पढ़ें: जयपुर में 3 लाख रुपए में प्लॉट: JDA दे रहा सस्ते दामों पर जमीन, यहां जानें किसके लिए कितने भूखंड आरक्षित 

पाकिस्तान को सौंपा जाएगा शव
बीएसएफ के जवानों को पाकिस्तानी घुसपैठिए के पास से सिगरेट के पैकेट, पाकिस्तानी करेंसी, डायरी, लाइटर और पहचान पत्र बरामद हुआ है। बीएसएफ के जवानों ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद शव पाकिस्तान को सौंप दिया जाएगा।