Logo
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण हादसा हो गया। बुधवार (8 जनवरी) को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ड्यूटी पर जा रहे रेलवे टेक्नीशियन और उसके दोस्त की दर्दनाक मौत हो गई।

Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण हादसा हो गया। बुधवार (8 जनवरी) को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। हादसे में ड्यूटी पर लौट रहे रेलवे टेक्नीशियन और उसके दोस्त की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। शवों को अस्पताल पहुंचाया। एक्सीडेंट बांदीकुई थाना क्षेत्र में अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर हुआ।

अजय को स्टेशन छोड़ने जा रहा था दोस्त 
जानकारी के मुताबिक, बांदीकुई निवासी मनीष मीणा (29) और अजय मीणा (32) दोस्त हैं। अजय मीणा अंबाला में रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। 3 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था। छुट्टी बिताने के बाद बुधवार को वापस ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। अजय को उसका दोस्त मनीष बाइक पर बैठाकर रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: जालोर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने पति-पत्नी और 2 बच्चों को कुचला, गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर किया हंगामा

खाना खाकर निकले ही थे कि ट्रक ने मारी टक्कर
घर से दोनों शाम 6 बजे निकले थे। दोनों ने मेगा हाईवे पर स्थित एक होटल पर खाना खाया। इसके बाद रात 8 बजे बांदीकुई जंक्शन की तरफ निकले। मेगा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के नीचे घुस गई। बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों की मौत की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई। 

5379487