SI Paper Leak Case: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सब इस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करने की बात कही है। हालांकि अंतिम फैसला हाईकोर्ट करेगा, जिसपर सबकी निगाहें टिकी है। इसके लिए सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में जवाब पेश किया है।
बता दें, एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक का मामला सामने आया था। जिसमें करीब 50 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया गया था। इसमें 25 एसआई जमानत पर बाहर हैं तो वहीं 20 ट्रेनी सस्पेंड हो चुके हैं। फिलहाल अभी भी कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें: जेडीए की स्कीम का लाभ उठाने के लिए जल्दी करें आवेदन, जानें लास्ट डेट
भजनलाल सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया जवाब
पेपर लीक मामले को लेकर गुरुवार को भजनलाल सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब पेश किया है। सरकार की ओर से महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने जवाब पेश किया है। जिसके अनुसार सरकार एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने का फैसला नहीं ले सकती है। सरकार का कहना है कि अभी जांच चल रही है। जिसमें ट्रेनी एसआई समेत लगभग 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: जेडीए की कौन सी स्कीम बनी लोगों की पसंद ?, अब तक 80 गुना से ज्यादा पहुंचे आवेदन; जानें नया अपडेट
अब तक 150 आरोपी गिरफ्तार
बता दें, अब तक पेपर लीक मामले में 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, 2 आरपीएससी सदस्य समेत करीब 150 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर लोगों को जमानत मिल चुकी है। साथ ही इसमें से 20 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड भी कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी सरकार भर्ती रद्द करने का फैसला नहीं लेगी।