Logo
ED Action in Jodhpur: जोधपुर में गुरुवार, 28 नवंबर को ईडी ने दबिश देकर 37 लाख रुपए की नगदी जब्त की है।

ED Action in Jodhpur: जोधपुर में गुरुवार, 28 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक घर में छापेमारी कर लाखों रुपए कैश जब्त किया है। यह कार्रवाई जोधपुर के सांगरिया इलाके में स्थित हीरालाल चौधरी के घर पर की गई है। जानकारी के अनुसार अभी तक 37 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक सांगरिया इलाका निवासी हीरालाल चौधरी के बेटे राकेश चौधरी पर ऑनलाइन फ्रॉड करने का आरोप है। जिसकी सूचना पाकर ईडी की टीम ने दबिश दी है। राकेश ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: लेपर्ड के हमले से दहशत का माहौल, घर के अंदर छुपा; वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने में जुटी

घर से फरार आरोपी
जानकारी के अनुसार राकेश चौधरी ऑनलाइन फ्राड गिरोह से जुड़ने के बाद कुछ ही सालों में करोड़ों की संपत्ति बना ली है। ईडी को सूचना मिलने पर पहले कंफर्मेशन किया गया, जब सही लगा तो टीम ने दबिश दे दी। इस दौरान घर के सभी पुरुष सदस्य फरार हो गए। फिलहाल ईडी की टीम कार्रवाई करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में कर्मचारियों को बड़ी राहत, कोर्ट ने दो से अधिक संतान वाले कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक हटाया

ईडी की टीम ने कैश और कागजात जब्त किए
ईडी की टीम के गिरफ्त में आने के बाद मामले में और बड़ा खुलासा होने की संभावना है। टीम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी साढ़े 37 लाख रुपए कैश मिले हैं। जिसे ईडी के टीम ने जब्त कर लिया है। इसके अलावा संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

5379487