Jaipur News: जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट के यात्रियों को काफी इंतजार का सामना करना पड़ा। परेशान यात्रियों ने एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी पर कार्रवाई की बात कही है। हालांकि करीब 7 घंटे बाद दोपहर 1 बजे फ्लाइट जयपुर से दुबई के लिए रवाना हो गई है।
दरअसल, जयपुर से दुबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195 शनिवार की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरने वाली थी। लेकिन अपने निर्धारित समय पर नहीं चल पाई। क्योंकि दुबई जाने वाली फ्लाइट को जयपुर से चेन्नई भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें: चवन्नी छाप बदमाश: भरतपुर पुलिस ने फरार अपराधी खूबीराम पर रखा इनाम, जारी हुआ WANTED नोट
दुबई जाने वाली फ्लाइट को भेजा चेन्नई
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195 अपने निर्धारित समय पर रात 12 बजकर 50 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। लेकिन जयपुर से चेन्नई जाने वाली फ्लाइट IX-2692 में तकनीकी खराबी आ गई। इसलिए दुबई जाने वाली फ्लाइट को चेन्नई भेज दिया गया।
1 बजे फ्लाइट को किया रवाना
एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी के अनुसार चेन्नई जाने वाली विमान की तकनीकी समस्या को ठीक कर दुबई के लिए रवाना कर दिया जाएगा। लेकिन उसे ठीक होने में काफी समय लग गया। जिसकी वजह से दुबई जाने वाले यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ा और परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि बाद में तकनीकी समस्या को दूर कर दोपहर 1 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को दुबई के लिए रवाना कर दिया गया।