Jaipur: मध्यप्रदेश के इंदौर के एक कपड़ा व्यापारी का बदमाशों ने राजस्थान के जयपुर में अपहरण कर लिया। जिसकी शिकायत व्यापारी पवन जैन की पत्नी आरती जैन ने पुलिस के पास दर्ज कराई है। हालांकि इंदौर एसीपी विवेक सिंह ने कहा कि इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।

कपड़ा व्यापारी पवन जैन की पत्नी आरती ने मंगलवार को एरोड्रम पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि पति 19 फरवरी से जयपुर में हैं। मंगलवार की सुबह उनके मोबाइल से एक फोन आया। जब फोन उठाया तो किसी अनजान व्यक्ति ने फोन पर बात की। उसने बताया कि आपके पति पवन का हमने अपहरण कर लिया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में NFSM से अगर स्वेच्छा से नहीं हटाया नाम, तो अपात्र परिवार पर 1 मार्च से लगेगा भारी जुर्माना  

3 लाख रुपए जमा कराने की कही बात
मेरे बार-बार कहने पर उसने पवन से भी बात कराई। बात करने के तुरंत बाद ही बदमाशों ने मोबाइल छुड़ाते हुए कहा कि मैं तुम्हें अकाउंट नंबर दे रहा हूं, उसमें तीन लाख रुपए जमा करा दो। अगर रुपए नहीं दिए और पुलिस से शिकायत की तो इसकी की हत्या कर देंगे।

पत्नी ने कहा- पति की जान खतरे में
पवन की पत्नी आरती जो एरोड्रम इलाके में रहती है। उसने इस मामले में बात करने से इनकार कर दिया। आरती ने कहा कि पति की जान खतरे में है। पवन का परिवार मूलतः राजगढ़ के पचोर का रहने वाला है। उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। 

एक टीम जयपुर के लिए रवाना
इस मामले में इंदौर एसीपी विवेक सिंह ने बताया कि अभी फिलहाल इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। वहीं जानकारी के अनुसार पुलिस ने पवन जैन का मोबाइल सर्विलांस पर डाल कर एक टीम को जयपुर के लिए भी रवाना कर दिया है।