Logo
JDA Lottery: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तीसरी आवासीय योजना पटेल नगर की लॉटरी के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला।

JDA Lottery: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने आज सोमवार (24 फरवरी) को अपनी तीसरी आवासीय योजना पटेल नगर के लिए लॉटरी निकाली है। जिसमें काफी हंगामा देखने को मिला। आवेदकों ने लॉटरी में गड़बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगाया। हालांकि बाद में जेडीए सचिव समेत कई अन्य अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।

दरअसल, कई आवेदक मांग कर रहे थे कि उन्हें लॉटरी से पहले डमी प्रक्रिया दिखाई जाए। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जिसके बाद उन्होंने हंगामा कर दिया। आवेदकों ने आरोप लगाया कि लॉटरी में गड़बड़ी होती है। इससे अपने चहेतों को भूखंड आवंटित कर दिए जाते है। 

ये भी पढ़ें: पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी निकली, 270 आवेदकों की चमकी किस्मत; यहां देखें सबसे पहले रिजल्ट

जेडीए सचिव निशांत जैन और वहां पर मौजूद सभी अधिकारियों ने काफी समझाइश दीष जिसके बाद मामला शांत हुआ और लॉटरी प्रक्रिया पूरी हुई। अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर लॉटरी प्रक्रिया में किसी को कोई शंका है तो उसके लिए डमी लॉटरी निकालकर उनको संतुष्ट किया जाएगा।

270 भूखंड के लिए निकाली लॉटरी
पटेल नगर आवासीय योजना आगरा रोड पर बगराना के पास प्रस्तावित है। जिसमें कुल 270 भूखण्ड हैं। इस योजना के लिए 52 हजार 305 आवेदन जमा किए गए। सोमवार (24 फरवरी) को लॉटरी निकाली गई। अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन किए हैं तो नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कर अपना नाम चेक सकते हैं।

5379487