Logo
ACB Action in Jaisalmer: जयपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जैसलमेर में दो तहसीलदारों को 15 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।

ACB Action in Jaisalmer: जयपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जैसलमेर में दो तहसीलदारों को 15 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने की एवज में 60 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस कार्रवाई के बाद से सरकारी विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश ने एक जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने के लिए 60 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जयपुर ACB की टीम को जब इसकी शिकायत मिली तो जांच शुरू कर योजना बनाकर आरोपियों को ट्रैप किया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में इंजीनियर के ठिकानों पर एसीबी की दबिश: आय से 200% ज्यादा प्रॉपर्टी मिली, 6 ठिकानों पर रेड

ऐसे हुई ACB की कार्रवाई
यह कार्रवाई ACB एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। तहसीलदारों ने जैसे ही 15 लाख रुपए की रिश्वत ली, इस दौरान टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग DIG अनिल कयाल कर रहे थे। वहीं ACB डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा और ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। फिलहाल, ACB द्वारा दोनों तहसीलदारों से पूछताछ की जा रही है।

5379487