Logo
Jaipur MNIT Student Suicide: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ी घटना हो गई। रविवार (19 जनवरी) को देर रात मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) कॉलेज में छात्रा ने सुसाइड कर लिया। कैंपस में छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

Jaipur MNIT Student Suicide: राजस्थान में Students की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। कोटा के बाद राजधानी जयपुर में दुखद घटना हो गई। रविवार (19 जनवरी) को देर रात मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) कॉलेज में छात्रा ने सुसाइड कर लिया। हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगाकर छात्रा ने जान दे दी। कैंपस में छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। लेकिन नोट में कोई स्पष्ट कारण नहीं लिखा। स्टूडेंट ने आत्महत्या क्यों की? जांच के बाद ही कारण का पता चलेगा।

पाली की दिव्या बी.आर्क की छात्रा थी
जानकारी के मुताबिक, पाली निवासी दिव्या राज (21) ने जुलाई 2024 में जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) में  एडमिशन लिया था। दिव्या बी.आर्क. (आर्किटेक्ट) फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। दिव्या इंस्टीट्यूट में बने विनोदिनी हॉस्टल की चौथी मंजिल पर बने रूम में रहती थी। रविवार रात 10 बजे दिव्या ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। शव कैंपस में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मालवीय नगर थाना पुलिस पहुंची। 

इसे भी पढ़ें: कोटा में फिर छात्र की मौत: नीट की तैयारी कर रहे ओडिशा के अभिजीत ने लगाई फांसी; 10 दिन में तीसरा सुसाइड

'मैं बचपन में या सपनों में खुश थी'
हॉस्टल स्टाफ ने तुरंत कॉलेज प्रशासन और पुलिस को घटना की जानकारी दी। दिव्या को जयपुरिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस को जांच में सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में लिखा है कि गलती मेरी है। मैं दुनिया में नहीं जी सकती। 'या तो मैं बचपन में खुश थी, या तो मैं सपनों में खुश थी। सुसाइड नोट में स्पष्ट कारण नहीं लिखा।

कॉलेज स्टाफ से पूछताछ कर रही पुलिस 
पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच के लिए स्टूडेंट्स और कॉलेज स्टाफ से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दिव्या के कमरे की तलाशी ली। मोबाइल की भी जांच करवा रही है कि उसकी आखिरी बार किससे बात हुई है। बता दें कि दिव्या के पिता खंगाराम मेघवाल पूर्व सरपंच हैं और मां सरकारी टीचर हैं। 

कोटा: 13 दिन में तीन छात्रों ने किया सुसाइड 
राजस्थान के कोटा में स्टूडेंट के सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 13 दिन में तीन छात्र मौत को लगा लगा चुके हैं। 16 जनवरी को ओडिशा के अभिजीत ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। अभिजीत अंबेडकर कॉलोनी के जैन विला रेजिडेंसी हॉस्टल में रखकर नीट की तैयारी करता था।  8 जनवरी को जेईई एडवांस (JEE Advanced) की तैयारी करने कोटा गए MP के छात्र अभिषेक ने फांसी लगाकर जान दी थी। 7 जनवरी को जेईई की तैयारी कर रहे हरियाणा के नीरज जाट (19) ने सुसाइड किया था।

5379487