JDA Housing Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने तीन आवासीय योजनाएं लॉन्च की है। जिसके लिए आवेदन भी किए जा रहे हैं। यहां जानिए किस योजना के लिए कितने आवेदन पहुंचे?
रविवार, 19 जनवरी तक पटेल नगर स्कीम के लिए कुल 3210 आवेदन पहुंचे हैं। जिसमें सबसे अधिक सामान्य श्रेणी के लिए 1520 आवेदन किए गए हैं। इसके बाद सरकारी सेवा के लिए 974 आवेदन पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें: जेडीए ने आवासीय योजना में बदले नियम, अब इन परिवारों को भी मिलेगा लाभ; जानें कब निकलेगी लॉटरी
गोविंद विहार के लिए सबसे ज्यादा आवेदन
गोविंद विहार कॉलोनी के लिए अब तक 39110 आवेदन किए जा चुके हैं। जिसमें सिर्फ 23757 आवेदन सामान्य श्रेणी से पहुंचे हैं। वहीं अटल विहार कालोनी के लिए 32051 आवेदन किए गए हैं। सबसे अधिक आवेदन गोविंद विहार कॉलोनी के लिए पहुंचे हैं।
756 भूखंड हैं तैयार
जेडीए के अनुसार तीनों योजनाओं के लिए कुल 756 भूखंड हैं। जिसमें अटल विहार के लिए 284, गोविंद विहार के लिए 202 और पटेल नगर के लिए 270 प्लॉट आरक्षित हैं। जेडीए के अनुसार अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी, गोविन्द विहार की लॉटरी 20 फरवरी और पटेल नगर के लिए 24 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी।