JDA Housing scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने जयपुर में तीन आवासीय योजनाएं लॉन्च की है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू है। अगर आप भी आवेदन करने के लिए सोच रहे हैं तो अटल विहार कॉलोनी में आवेदन 17 जनवरी से पहले कर लें क्योंकि इस स्कीम के लिए 17 जनवरी आवेदन की लास्ट डेट है। इसके बाद आवेदन नहीं किया जा सकेगा।

बता दें, जेडीए ने वर्तमान में 2 आवासीय योजना (अटल विहार कॉलोनी और गोविंद विहार) के लिए आवेदन शुरू किया है। जिसमें अटल विहार के लिए 18 दिसंबर से तो वहीं गोविंद विहार कॉलोनी के लिए 25 दिसंबर से आवेदन किए जा रहे हैं। अटल विहार में आवेदन की लास्ट डेट 17 जनवरी तो वहीं गोविंद विहार के लिए लास्ट डेट 24 जनवरी 2025 है।

ये भी पढ़ें: गोविंद विहार स्कीम घर के लिए बना सबसे पसंदीदा प्रोजेक्ट, 50 गुना से ज्यादा भरे गए फॉर्म

लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा प्लॉट का आवंटन
दोनों योजनाओं के लिए कुल भूखंड से कई गुना आवेदन आ चुके हैं। जबकि गोविंद विहार के लिए कुल 202 प्लॉट हैं और अटल विहार कॉलोनी में 284 प्लॉट हैं। दोनों योजनाओं में प्लॉट का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जेडीए ने जारी किया आवेदन फॉर्म, यहां जानें फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारियां

कब निकलेगी लॉटरी
अटल विहार योजना के लिए 29 जनवरी तो वहीं गोविंद विहार कॉलोनी के लिए 5 फरवरी 2025 को लॉटरी निकलेगी। जिस आवेदक का नाम लॉटरी में आएगा। उसे जेडीए की दिशा-निर्देश के अनुसार सभी रिकॉर्ड जमा करने होंगे। अगर रिकॉर्ड सही पाए जाते हैं तो आवेदक के नाम पर रजिस्ट्री की जाएगी।