JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) अपना दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। जिसके अनुसार अब वर्तमान सीमा से दायरा दोगुना तक हो जाएगा। इसके लिए जेडीए ने सरकार के पास प्रस्ताव के लिए फाइल भी भेज दी है। जिसकी अनुमति के बाद ही काम शुरू हो जाएगा।
जेडीए के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेडीए रीजन में 633 नए गांव शामिल किए जाएंगे। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद जेडीए नए रीजन को ध्यान में रखते हुए नया मास्टर प्लान तैयार करेगा। बता दें, समिति ने पहले केवल जेडीए रीजन के 272 नए गांवों को शामिल करने के लिए प्रस्तावित किया था। लेकिन अब शहर के चारों तरफ विकास की संभावनाओं को देखते हुए इसे बढ़ाने पर विचार किया गया है। समिति ने जयपुर शहर के चारों तरफ 100 किलोमीटर परिधि क्षेत्र का अध्ययन किया है। इस प्लान के तहत जयपुर विकास की रफ्तार पकड़ेगा।
ये भी पढ़ें: जेडीए में 66 प्रतिशत पद खाली, 480 से ज्यादा पदों पर भर्ती का भेजा प्रस्ताव; जानें किस विभाग में कितने पद खाली
क्या होगा दायरा?
- जेडीए की समिति के फैसले के अनुसार शाहपुरा, दूदू, जोबनेर, चाकूस और फागी नगर पालिका के नगरीय क्षेत्र के -गांवों को भी शामिल किया जाएगा।
- वर्तमान में जेडीए रीजन के अंतर्गत जयपुर ग्रेटर नगर निगम, जयपुर हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र, चौमूं, बगरू, बस्सी व वाटिका आते हैं।
- जेडीए रीजन टोंक रोड पर चाकसू के मास्टर प्लान की सीमा तक बढ़ाने की तैयारी है।
- फागी रोड पर फागी के आस-पास के इलाकों तक, अजमेर रोड पर दूदू के आस-पास तक बढ़ाया जाएगा।
- चौमूं रेनवाल रोड पर कालाडेरा तक और सीकर रोड पर उदयपुरिया मोड़ के आस-पास तक बढ़ाने की तैयारी है।
- चौमूं अजीतगढ़ रोड पर सामोद के आस-पास तक और दिल्ली रोड पर शाहपुरा की सीमा तक मास्टर प्लान की तैयारी है।
- आगरा रोड पर जिले की सीमा तक जेडीए रीजन का विस्तार करने की योजना है।
- जेडीए रीजन में शामिल होने से 633 नए गांवों का विकास हो सकेगा।